
RCB vs KKR (Source- IPL 2025, ‘X’)
RCB vs KKR, IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते स्थगित रहे आईपीएल मुकाबले की वापसी में बारिश से खलल डाला। इसके चलते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 58वां बेनतीजा रहा। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस मुकाबले में बारिश ने शुरुआत से ही व्यवधान डाला। इसके चलते दोनों टीमों के बीच टॉस भी नहीं हो सका। आखिरकार अंपायरों ने भारतीय समयानुसार रात 10ः24 बजे मुकाबले को रद्द करने का फैसला किया।
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला बारिश से रद्द होने से दोनों टीमों को 1-1 अंक दिए गए। ऐसे में रजत पाटीदार की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में 12 मैच में 8 जीत और 3 हार और एक अनिर्णित परिणाम के साथ 17 अंक लेकर टॉप पर काबिज है। हालाकि उसकी प्लेऑफ में जगह पक्की नहीं हुई है, क्योंकि चार टीमों के पास अभी भी 17 या उससे अधिक अंक अर्जित करने का मौका है।
गुजरात टाइटंस 11 मैच में 8 जीत और 3 हार के साथ 16 अंक, पंजाब किंग्स 11 मैच में 7 जीत, तीन हार और एक मैच का कोई परिणाम निकलने के साथ 15 अंक, मुंबई इंडियंस 12 मैच में 7 जीत, 5 हार के साथ 14 अंक हैं। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 11 मैच में 5 जीत और 6 हार के साथ 10 अंक हैं।
IPL 2025 का 58वा मुकाबला धुलने के साथ ही अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी टूट गईं। अब कोलकाता नाइट राइडर्स 13 मैच में 5 जीत, 6 हार और 2 मैच का परिणाम नहीं निकलने के साथ 12 अंक लेकर छठे पायदान पर है। इससे पहले मौजूदा सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच भी मुकाबला रद्द रहा था।
Updated on:
17 May 2025 11:02 pm
Published on:
17 May 2025 10:56 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
