28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रीति जिंटा के खिलाफ बगावत! अभिनेत्री ने एक साला में दूसरी बार पंजाब किंग्स के खिलाफ दर्ज़ कराया केस, जानें क्या है पूरा मामला

प्रीति जिंटा ने अदालत से यह भी आग्रह किया है कि मोहित बर्मन और नेस वाडिया को 21 अप्रैल की उस विवादित बैठक में पारित किसी भी प्रस्ताव को लागू करने से रोक दिया जाए। साथ ही, मुनीश खन्ना को कंपनी के निदेशक के रूप में कार्य करने या स्वयं को निदेशक घोषित करने से भी रोका जाए।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

May 23, 2025

पंजाब किंग्स की सह मालकिन और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा (Photo – IPL official website)

Preity Zinta moves court: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइज़ी पंजाब किंग्स (PBKS) की सह-मालकिन और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा के साथ एक बार फिर बगावत हुई है। जिसके चलते उन्होंने अपनी ही टीम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का रास्ता अपनाया है। उन्होंने केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड के सह-मालिक मोहित बर्मन और नेस वाडिया के खिलाफ अदालत में केस दर्ज कराया है। गौरतलब है कि पंजाब किंग्स की टीम इसी कंपनी के अधीन आती है।

मोहित बर्मन और नेस वाड‍िया के खिलाफ केस दर्ज़ कराया

यह पिछले एक साल में दूसरी बार है जब जिंटा ने पंजाब किंग्स के सह मालिक मोहित बर्मन और नेस वाड‍िया के खिलाफ केस दर्ज़ कराया है। अदालत में दायर अपनी याचिका में अभिनेत्री ने 21 अप्रैल को आयोजित की गई कंपनी की एक्स्ट्रा-ऑर्ड‍िनेरी जनरल मीट‍िंग (EGM) को अवैध और अमान्य घोषित करने की मांग की है।

हिस्सेदारों के अधिकारों का हनन

प्रीति जिंटा का आरोप है कि यह बैठक बिना उचित कानूनी प्रक्रिया और कंपनी अधिनियम, 2013 के प्रावधानों के खिलाफ जाकर आयोजित की गई थी। प्रीति का आरोप है कि बैठक की प्रक्रिया पारदर्शिता और वैधानिकता की मूल भावना के विपरीत थी, जिससे अन्य हिस्सेदारों के अधिकारों का भी हनन हुआ है।

मुनीश खन्ना को बोर्ड में निदेशक नियुक्त किए जाने का विरोध

प्रीति जिंटा ने अदालत से यह भी आग्रह किया है कि मोहित बर्मन और नेस वाडिया को 21 अप्रैल की उस विवादित बैठक में पारित किसी भी प्रस्ताव को लागू करने से रोक दिया जाए। साथ ही, मुनीश खन्ना को कंपनी के निदेशक के रूप में कार्य करने या स्वयं को निदेशक घोषित करने से भी रोका जाए। बैठक में मुनीश खन्ना को बोर्ड में निदेशक नियुक्त किया गया, जिसका प्रीति और करण पॉल ने विरोध किया था।

पहले भी मोहित बर्मन पर कर चुकी हैं केस

प्रीति जिंटा ने इससे पहले भी मोहित बर्मन को कंपनी में अपनी 11.5 प्रतिशत हिस्सेदारी पर किसी तीसरे पक्ष के अधिकार स्थापित करने, बेचने या हस्तांतरित करने से रोकने के लिए अदालत का रुख किया था। मोहित बर्मन अपनी यह हिस्सेदारी किसी अज्ञात पार्टी को बेचने की योजना बना रहे थे। ऐसे में प्रीति ने मध्यस्थता और सुलह अधिनियम, 1996 की धारा 9 के तहत अंतरिम उपायों और निर्देश जारी करने की मांग करते हुए याचिका दायर की थी।

पंजाब किंग्स का इतिहास -

पंजाब किंग्स टीम, जिसे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के नाम से जाना जाता था, की स्थापना 2008 में हुई थी। इस टीम को मोहित बर्मन, नेस वाडिया, प्रीति जिंटा और करण पॉल ने लगभग 304 करोड़ रुपये (करीब 76 मिलियन डॉलर) की भारी कीमत में खरीदा था। उस समय आईपीएल की केवल दो टीमें इससे कम कीमत पर खरीदी गई थीं राजस्थान रॉयल्स (268 करोड़ रुपये) और कोलकाता नाइट राइडर्स (300 करोड़ रुपये)।

2008 में जब पंजाब किंग्स को खरीदा था, तब नेस वाडिया और प्रीति जिंटा एक दूसरे को डेट भी कर रहे थे। हालांकि बाद में काफी विवादों के बाद ओदनों अलग हो गए। प्रीति जिंटा ने नेस वाडिया पर छेड़छाड़, धमकी और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था।