India vs England 1st Test Leeds Pitch Report: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुक़ाबला 20 जून से खेला जाएगा। यह मैच लीड्स के ऐतिहासिक हेडिंग्ले मैदान पर खेला जाएगा, जहां भारत को पिछले 18 साल से जीत हासिल नहीं हुई है। इस बार टीम की कमान युवा खिलाड़ियों के हाथ में है, क्योंकि विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद एक नई टेस्ट टीम मैदान में उतरेगी।
इस दौरे पर कई नए खिलाड़ियों को मौका मिला है। ऐसे में टीम का बैटिंग लाइनअप क्या होगा, इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ हैं। लीड्स टेस्ट से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बैटिंग लाइनअप को लेकर कुछ खुलासे किए हैं। पंत ने कहा कि विराट कोहली की जगह अब 4 नंबर पर टीम के कप्तान शुभमन गिल बल्लेबाजी करेंगे। वहीं वे खुद पांच नंबर पर खेलते हुए नज़र आएंगे।
नंबर तीन पर कौन बल्लेबाज करेगा यह अब तक साफ नहीं हो पाया है। भारत के पास 3 नंबर पर चुनने के लिए तीन विकल्प हैं। इनमें अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर और साई सुदर्शन शामिल हैं। ईश्वरन भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया गए थे। करुण नायर ने इस महीने की शुरुआत में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शानदार दोहरा शतक बनाया था। वहीं सुदर्शन के पास पर्याप्त अनुभव नहीं है। टीम मैनेजमेंट मैच के दिन की परिस्थितियों का आकलन करने के बाद ही किसी खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में शामिल करने का फैसला ले सकता है।
यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के सीरीज़ में ओपनिंग करने की संभावना है। दोनों ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ हाल ही में खेले गए दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में ओपनिंग की थी। इस मैच में राहुल ने शानदार शतक जड़ा, वहीं जायसवाल ने पिछले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) साइकिल में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे, जिससे उनका आत्मविश्वास चरम पर है।
Published on:
18 Jun 2025 07:04 pm