क्रिकेट

IPL 2025: पत्रकार ने कहा, ‘LSG आपको रिलीज़ कर देगा’, भड़के ऋषभ पंत, गुस्से में कह डाली ये बात

मेगा ऑक्शन में रिषभ पंत को LSG ने 27 करोड़ की भारी-भरकम कीमत में खरीदा था। पंत का यह सीज़न बेहद निराशाजनक रहा। उन्होंने अब तक खेले गए 13 मुकाबलों की 12 पारियों में 13.73 के शर्मनाक औसत से सिर्फ 151 रन बनाए हैं।

2 min read
May 23, 2025
LSG के कप्तान रिषभ पंत का यह सीज़न बेहद निराशाजनक रहा। (Photo: IPL Official Site)

Rishabh Pant in heated debate with journalist: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खराब प्रदर्शन के बाद, टीम के कप्तान रिषभ पंत एक पत्रकार के साथ सोशल मीडिया पर तीखी बहस में उलझ गए। यह विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब एक पत्रकार ने दावा किया कि टीम प्रबंधन पंत को आगामी सीज़न से पहले रिलीज़ करने पर विचार कर रहा है। यह पूरा घटनाक्रम लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले ग्रुप-स्टेज मुकाबले से कुछ घंटे पहले सामने आया।

मेगा ऑक्शन में रिषभ पंत को LSG ने 27 करोड़ की भारी-भरकम कीमत में खरीदा था। यह आईपीएल के इतिहास में किसी भी खिलाड़ी को मिलने वाली सबसे बड़ी रकम है। हालांकि, पंत का यह सीज़न बेहद निराशाजनक रहा। उन्होंने अब तक खेले गए 13 मुकाबलों की 12 पारियों में 13.73 के शर्मनाक औसत से सिर्फ 151 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट मात्र 107.09 रहा है। टीम के पास अब केवल एक मैच बचा है और वह 12 अंकों के साथ पहले ही प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।

पत्रकार के दावे पर भड़के पंत, बताया ‘फेक न्यूज़’

पत्रकार वैभव भोला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दावा किया कि, "LSG आईपीएल 2026 से पहले रिषभ पंत को टीम से रिलीज़ करने पर गंभीरता से विचार कर रहा है, क्योंकि 27 करोड़ रुपये की राशि टीम के लिए बहुत अधिक साबित हो रही है।" इस दावे पर रिषभ पंत ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और ट्वीट कर इसे "फेक न्यूज़" करार दिया।

ऋषभ पंत का जवाब

ऋषभ पंत ने X पर लिखा, 'मैं समझता हूं कि फर्जी खबरें कंटेंट को ज्यादा ध्यान आकर्षित करने में मदद करती हैं, लेकिन हमें इसके इर्द-गिर्द सब कुछ नहीं बनाना चाहिए. थोड़ी समझदारी और विश्वसनीय खबरें अधिक मदद करेंगी, बजाय इसके कि किसी एजेंडे के साथ फर्जी खबरें बनाना। धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो। आइए हम सोशल मीडिया पर जो कुछ भी पोस्ट करते हैं, उसके प्रति जिम्मेदार और समझदार बनें।'

पंत की इस प्रतिक्रिया के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की राय बंटी नज़र आई। कुछ लोगों ने उनके साहस और जवाबदेही की सराहना की, तो वहीं कई यूज़र्स ने उनके खराब प्रदर्शन को लेकर आलोचना भी की। अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स प्रबंधन की ओर से रिषभ पंत को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, जिससे अटकलें और भी तेज़ हो गई हैं।

Published on:
23 May 2025 10:35 am
Also Read
View All
बाजू हट.. बाजू हट.. सैमसन के बॉडीगार्ड बने सूर्यकुमार यादव, कुछ इस तरह हुई तिरुवनंतपुरम में संजू की एंट्री, झूम उठे लोग

IND vs NZ: टी20 क्रिकेट में पहली बार बनेंगे 300 रन या कहर बनकर टूटेंगे गेंदबाज? जानिए तिरुवनंतपुरम की पिच का मिजाज

5-10 नहीं एक इंस्टाग्राम पोस्ट से इतने करोड़ कमाते हैं विराट कोहली, गायब होने के बाद अकाउंट फिर से हुआ एक्टिवेट

Under 19 World Cup Semifinal Scenario: इंग्लैंड, भारत और पाकिस्तान में फंसा पेंच, उलझ गया वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का गणित

Virat Kohli Instagram: विराट कोहली का इंस्टाग्राम डिएक्टिवेट या सस्पेंड? अचानक गायब हुआ 274 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स वाला अकाउंट

अगली खबर