19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खिलाए जाने से बेहद नाराज थे ऋषभ पंत, खुद को ‘दिन-रात’ देते थे ये कड़ी सजा

Rishabh Pant Punished Himself: भारत के पूर्व स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई ने ऋषभ पंत को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्‍होंने बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खिलाए जाने से पंत इतना नाराज था कि खुद को दिन-रात कड़ी सजा देता था।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Jun 29, 2025

Rishabh Pant Punished Himself

Rishabh Pant Punished Himself: भारत के विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत। (फोटो सोर्स: IANS)

Rishabh Pant Punished Himself: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में ऋषभ पंत को जगह दी गई थी, लेकिन उन्‍हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। इस बात से पंत काफी निराश थे। रोहित शर्मा और गौतम गंभीर ने पंत को बेंच पर बैठाने का फैसला किया था, जबकि केएल राहुल को लाइन-अप में कीपर-बल्लेबाज के तौर पर चुना था। भारत के पूर्व स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई ने अब खुलासा किया है कि इससे नाराज पंत खुद को दिन-रात कड़ी सजा देता था, ताकि भविष्‍य में उन्‍हें इस तरह की समस्‍या का सामना न करना पड़े।

दिन-रात कड़े ट्रेनिंग सेशन

सोहम देसाई ने टीओआई से बातचीत में खुलासा किया कि बेंच पर बैठने के दौरान ऋषभ पंत ने खुद को कड़ी सजा देने के रूप में दिन-रात सबसे कड़े अभ्‍यास सत्र किए। जब ​​भी वह खाली होता, मुझे जिम में ले जाता। उसे थकान या कार्यभार कार्यक्रमों की परवाह नहीं थी। उसने बस इतना कहा कि उसे खुद पर काम करते रहने की जरूरत है।

फाइनल के दिन हुआ अपराध बोध

देसाई ने आगे बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के दिन वह अपने मन में किसी तरह के अपराध बोध के साथ मेरे पास आया और पूछा कि क्या वह एक दिन की छुट्टी ले सकता है? मैंने कहा कि उसके लिए ऐसा करने का ये सही समय है।

यह भी पढ़ें : शुभमन गिल कब तक रहेंगे भारतीय टीम के कप्तान? रवि शास्त्री ने तय की डेडलाइन

ट्विन सेंचुरी के साथ शानदार वापसी

बता दें कि ऋषभ पंत ने साल या उससे पहले के महीने में अच्छी शुरुआत नहीं की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पंत प्रदर्शन सबसे कम प्रभावशाली रहा। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में पंत को बेंच पर बैठना पड़ा। वहीं, आईपीएल 2025 में सबसे अधिक भुगतान पाने वाला खिलाड़ी होने के बावजूद प्रदर्शन खराब रहा। आखिरकार लीड्स में इंग्लैंड बनाम भारत के पहले टेस्ट में पंत ने दोनों पारियों में शतक के साथ शानदार वापसी की है।