19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs ENG: शुभमन गिल कब तक बने रहेंगे भारतीय टीम के कप्तान? रवि शास्त्री ने तय की डेडलाइन

Shubman Gill Captaincy: नए कप्‍तान शुभमन गिल की कप्‍तानी में भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों पहले टेस्ट में ही हार का मुंह देखना पड़ा है, जिसके बाद से गिल की कप्तानी पर सवाल उठने लगे हैं। इसी बीच टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने बताया कि गिल कब तक कप्तानी करेंगे।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Jun 29, 2025

Shubman Gill Captaincy

Shubman Gill Captaincy: टीम के साथ कप्‍तान शुभमन गिल। (फोटो सोर्स: एक्‍स@BCCI)

Shubman Gill Captaincy: नए कप्‍तान शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर है। जहां दोनों देशों के बीच 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले ही मैच में भारत को हार का मुंह देखना पड़ा है। सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्‍टन में दो जुलाई से खेला जाने वाले है। लेकिन उससे पहले शुभमन गिल की कप्‍तानी पर सवाल उठ रहे हैं। कोई अनुभव की कमी तो कोई कुछ कह रहा है। इसी बीच भारत के पूर्व कोच रवि शास्‍त्री ने गिल का समर्थन किया है और साथ ही बड़ा दावा किया है कि गिल कब तक भारतीय टेस्‍ट टीम के कप्‍तान बने रहेंगे।

'नतीजा कुछ भी हो, बदलाव ना करें'

शास्त्री का कहना है कि भारतीय टीम भले ही सीरीज का पहला मैच हारकर 0-1 से पिछड़ गई है, लेकिन शुभमन गिल को और समय देना चाहिए, ताकि वह समय और अनुभव के साथ ज्‍यादा परिपक्‍व हो सकें। शास्‍त्री ने विजडन से बातचीत के दौरान कहा कि कि गिल को अभी तीन साल और टीम में रहने दो। सीरीज का नतीजा चाहे जो भी हो, लेकिन कोई बदलाव ना किया जाए। उसके साथ तीन साल बने रहो। मुझे लगता है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेगा।

'धैर्य बनाए रखे बीसीसीआई'

रवि शास्‍त्री ने आगे कहा कि शुभमन गिल को मैं जिस तरह से टॉस और प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान मीडिया से बातचीत करते देखता हूं, उसे देखकर लगता है कि वह काफी परिपक्व हो गया है। इसलिए सेलेक्टर्स और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को शुभमन गिल के साथ थोड़ा धैर्य बनाए रखने की आवश्‍यकता है।

यह भी पढ़ें : भारत-पाकिस्तान की महाभिड़ंत देखने के लिए हो जाइये तैयार, एशिया कप की तारीख पर आया बड़ा अपडेट

 बल्लेबाजी में नहीं दिखा कप्तानी का दबाव 

बता दें कि शुभमन गिल की लीड्स टेस्‍ट में कप्‍तानी को लेकर भले ही सवाल उठ रहे हैं, लेकिन उन्‍होंने बतौर बल्‍लेबाज काफी शानदार प्रदर्शन किया। उनकी बल्लेबाजी में कप्तानी का दबाव नहीं दिखा और उन्‍होंने पहली पारी में शतक भी जड़ा। हालांकि दूसरी पारी में वह जल्‍दी पवेलियन लौट गए। ऐसे में गिल एजबेस्‍टन टेस्‍ट हर हाल में जीतने के लिए पूरा जोर लगाएंगे।