क्रिकेट

Rishabh Pant Batting: टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, इंग्लैंड की पारी सिमटते ही बल्लेबाजी करते नजर आए ऋषभ पंत

Rishabh Pant Starts Batting: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन अंगुली में फ्रेक्चर की वजह से खेल के बीच में से मैदान छोड़कर चले गए।

2 min read
Jul 11, 2025
Rishabh Pant Batting after Injury (Photo- JioHotstar)

Eng vs Ind 3rd Test Rishabh Pant Update: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन एक साथ टीम इंडिया के लिए दो अच्छी खबर आई। लगभग शाम के 7 बजे मोहम्मद सिराज ने ब्रायडन कार्स को आउट कर इंग्लैंड की पहली पारी समेट दी तो दूसरी ओर ऋषभ पंत बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। पंत पहले दिन चोट की वजह से मैदान छोड़कर चले गए थे। दूसरे दिन खेल शुरू हुआ तो BCCI ने अपडेट जारी किया और बताया कि वह दूसरे दिन भी खेल से बाहर रहेंगे। उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करते रहेंगे। दूसरे दिन जुरेल को ज्यादा कीपिंग नहीं करनी पड़ी और कुल 112.3 ओवर खेलने के बाद इंग्लैंड की टीम 387 रन पर सिमट गई।

बैटिंग करते नजर आए पंत

जब इंग्लैंड की टीम फील्डिंग के लिए तैयारी कर रही थी और भारतीय ओपनर्स पारी की शुरुआत करने के लिए तैयार थे, तभी ऋषभ पंत नेट्स में प्रैक्टिस करते हुए नजर आए। पंत इस सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं और वह लगातार रन बना रहे हैं। पंत को बल्लेबाजी करते देख भारतीय फैंस खुश तो होंगे और उनकी वापसी टीम इंडिया के मनोबल को जरूर बढाएगी। फिलहाल भारतीय ओपनर्स ने टीम इंडिया की पहली पारी शुरू कर दी है और यशस्वी जायसवाल ने पहले ही ओवर में 3 चौके लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं।

पहले दिन इंग्लैंड ने 4 विकेट पर 251 रन से पहले सत्र की शुरुआत की थी। पहले दिन 99 पर नाबाद लौटे जो रूट ने दिन की पहली ही गेंद पर अपना शतक पूरा किया। इसके बाद मैदान पर जसप्रीत बुमराह का जलवा दिखा। बुमराह ने 20 रन के अंदर तीन विकेट निकाल दिए। रूट 104 और स्टोक्स 44 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद क्रिस वोक्स को भी बुमराह ने आउट किया। 251 पर 4 से दिन की शुरुआत करने वाली इंग्लैंड 271 पर 7 विकेट गंवाकर चिंताजनक स्थिति में आ गई।

7 विकेट खोने के बाद इंग्लैंड की पारी 300 के ऊपर जाती नहीं दिख रही थी। लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स ने इंग्लैंड की पारी को संभाला और लंच तक विकेट नहीं गिरने दिया। लंच तक इंग्लैंड ने 7 विकेट पर 353 रन बना लिए थे। उसके बाद 8वें विकेट के लिए 84 रन और 9वें विकेट के लिए 25 रन की साझेदारी ने इंग्लैंड को 387 रन तक पहुंचाने में मदद की। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट हासिल किए तो नितीश रेड्डी और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट चटकाए। रवींद्र जडेजा को एक सफलता मिली।

Also Read
View All

अगली खबर