29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोहित शर्मा ने कोरोना वायरस को लेकर लोगों को किया सावधान, बचाव की बताई तरकीब

Rohit Sharma ने अपने फेसबुक और टविटर अकाउंट पर एक वीडियो डालकर लोगों से कहा है कि जारी किए स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का पालन करें।

less than 1 minute read
Google source verification
Rohit Sharma

Rohit Sharma

नई दिल्ली : टीम इंडिया (Team India) के तीनों फॉर्मेट में सलामी बल्लेबाज और सीमित ओवरों के क्रिकेट में उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने महामारी का रूप लेती जा रही कोरोना वायरस (CoronaVirus) को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर प्रशंसकों और देशवासियों से अपील की है कि इसे लेकर सतर्क रहें।

बीमारी से लड़ें और सतर्क रहें : रोहित

रोहित शर्मा ने कहा कि पिछले कुछ सप्ताह हमारे लिए काफी मुश्किल रहे हैं। इस समय पूरा विश्व ठहर-सा गया है। यह बेहद बुरा है। उन्होंने कहा कि हालात सामान्य हो, इसके लिए बेहद जरूरी है कि हम सब एक होकर इस बीमारी से लड़ें। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा हम अपने आस-पास की जानकारी रखने के साथ थोड़ा सतर्क और सावधान रहकर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि तमाम राज्य की सरकारों ने इस बीमारी से निबटने के लिए लोगों को आपस में दूरी बनाए रखने की सलाह दी है। इस पर अमल किया जाए। ताकि भीड़ को जमा होने से रोकने के लिए सारे स्कूल, मॉल, सिनेमा हॉल आदि बंद कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए है, ताकि हम सब चाहते हैं कि हमारे बच्चे स्कूल जाएं। हम मॉल जाना चाहते हैं, थिएटर में फिल्में भी देखना चाहते हैं।

डॉक्टरों की तारीफ की

अपने इस वीडियो में रोहित शर्मा ने इस बीमारी से लड़ रहे डॉक्टरों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि वह सभी डॉक्टरों और पूरे विश्व के मेडिकल स्टाफ की कोशिशों की तारीफ करते हैं, जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर उन लोगों की देखभाल की है, जो कोरोना वायरस से पीड़ित हैं।