31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2018 : खत्म नहीं हुई मुंबई के प्लेऑफ में पहुंचने की आस, रोहित ने बताया है तरीका

पिछले आठ मैचों में मुंबई की यह छठी हार है और इस कारण उसके प्लेऑफ में पहुंचने के आसार बहुत कम हैं।

2 min read
Google source verification
IPL

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में अपना छठा मैच हारने वाली मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा को अब भी प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की आशा है। रोहित का कहना है कि उनकी टीम अब भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है और वह इस उम्मीद को नहीं खो सकते। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मंगलवार रात को खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 14 रनों से हराया। पिछले आठ मैचों में मुंबई की यह छठी हार है और इस कारण उसके प्लेऑफ में पहुंचने के आसार बहुत कम हैं।

रोहित को अब भी है उम्मीद
मैच के बाद रोहित ने कहा, "हारने वाली टीम होना निराशाजनक है। हमने अच्छा क्रिकेट नहीं खेला और पावरप्ले में अपने विकेट भी गंवाए। हमारी हार का श्रेय बेंगलोर के गेंदबाजों को जाता है। हम अपनी वही गलतियां दोहराते जा रहे हैं, जो नहीं होनी चाहिए। यह सब हमारी गलती है। मुझे लगता है कि हम अब भी प्लेऑफ में क्वालीफाई कर सकते हैं। हम इस उम्मीद को नहीं खो सकते।"

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर अब भी लीग में
बता दें तेज गेंदबाज टिम साउदी (2/25) की अगुवाई में अपने गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने मुंबई इंडियंस को मंगलवार को 14 रन से हरा दिया। बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 167 का स्कोर बनाया और फिर मुंबई को निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 153 रन पर रोक दिया। बेंगलोर की आठ मैचों में यह तीसरी जीत है और वह अंकतालिका में छह अंकों के साथ पांचवें नंबर पर आ गया है जबकि मुंबई को इतने ही मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा है।

पांड्या भाई नहीं दिला पाए जीत
इस मैच में बेंगलोर से मिले 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही थी और टीम ने 47 रन के अंदर ही अपने चार प्रमुख बल्लेबाजों का विकेट खो दिया। कप्तान रोहित शर्मा और इशान किशन खाता खोले बिना ही आउट हो गए थे। हार्दिक ने अपने बड़े भाई क्रूणाल पांड्या (23) के साथ छठे विकेट के लिए 56 रन की अर्धशतकीय साझेदारी की थी लेकिन वे टीम को जीत दिलाने में असमर्थ रहे।

Story Loader