
लंदन। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी द्वारा साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में 'बलिदान चिन्ह' वाले दस्ताने पहनने से उपजा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।
आईसीसी द्वारा इस मामले में आपत्ति जताए जाने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ा। फिर बीसीसीआई द्वारा आईसीसी से इस बारे में बात करने और आईसीसी का बीसीसीआई की मांग को खारिज कर देना फैंस को हजम नहीं हो रहा है।
सोशल मीडिया पर लगातार धोनी के समर्थन में कैंपेन चलाया जा रहा है। शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेस के दौरान भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा से इस बारे में सवाल पूछा गया।
रोहित ने जवाब दिया कि रोहित ने साथ ही कहा कि रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच में धोनी अपने दस्तानों पर सेना के चिन्ह का इस्तेमाल करते हैं या नहीं इस बात का पता मैच के दिन ही चलेगा।
रोहित ने कहा, "मुझे नहीं पता कि इसे लेकर क्या हो रहा है। मुझे इस पर कुछ नहीं कहना है। शायद आपको कल पता चले।"
आपको बता दें कि आईसीसी ने बीसीसीआई से कहा था कि वह धोनी से अपने दस्तानों पर से यह चिन्ह हटाने को कहे।
इस मामले में ताजा जानकारी ये है कि बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी इसी मुद्दे पर आईसीसी से बात करने के लिए लंदन रवाना हो रहे हैं
Published on:
09 Jun 2019 08:23 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
