
रोहित शर्मा- फाइल फोटो- एएनआई
Rohit Sharma in Test Cricket: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जा रहे मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित पिछली 14 पारियों में 11 की औसत से सिर्फ 155 रन बना पाए हैं। वह लागातर रनों के लिए जूझ रहे हैं। मेलबर्न में भी रोहित शर्मा ने अपनी पोजिशन बदली और यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करने उतरे। हालांकि ये बदलाव न रोहित शर्मा के लिए फायदेमंद रहा न ही टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दे पाया। रोहित शर्मा सिर्फ 5 गेंद तक ही पिच पर टिक पाए और 3 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार हो गए।
रोहित किसी विरोधी कप्तान द्वारा सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले बल्लेबाजों की श्रेणी में भी शामिल हो गए हैं। रोहित को पैट कमिंस ने 5 बार पवेलियन की राह दिखाई है। सुनील गावस्कर को इमरान खान, टेड डेक्सटर को रिची बेनोड और रोहित शर्मा को पैट कमिंस 5-5 बार आउट कर चुके हैं। इस खराब प्रदर्शन के बाद फैंस ने भी सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा की रिटायरमेंट की मांग शुरू कर दी। कोई उन्हें टेस्ट से रिटायर लेने की सलाह दे रहा है तो कोई उनके करियर के खत्म होने की बात कर रहे है। हालांकि कुछ फैंस ऐसे भी हैं तो उनके टी20 वर्ल्डकप जीतने की बात कर उन्हें डिफेंड करने की कोशिश कर रहे हैं।
मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। पहले दिन 311 रन पर खेल खत्म होने के बाद दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ ने भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया। 411 के स्कोर पर भारत को 7वीं सफलता मिली और फिर आखिरी के 3 विकेट लेने के लिए भी भारत को संघर्ष करना पड़ा। इसके बाद टीम इंडिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और 8 रन के स्कोर पर ही पहला विकेट गिर गया। खबर लिखे जाने तक केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर थे।
Updated on:
04 Jul 2025 05:44 pm
Published on:
27 Dec 2024 09:30 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
