31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोहित शर्मा और विराट कोहली के चलते दो गुटों में बंट गई थी टीम, फिर रवि शास्त्री ने उठाया था ये कदम

आर. श्रीधर ने रूपा प्रकाशन द्वारा प्रकाशित अपनी किताब 'कोचिंग बियॉन्ड: माई डेज' में बताया कि रोहित और विराट कोहली के बीच चल रहे विवाद के कारण भारतीय टीम दो गुटों में बंट गई थी। ऐसे में तत्कालीन हेड कोच रवि शास्त्री को बहुत दिक्कत आ रही थी। दोनों के बीच मन-मुटाव का असर टीम पर भी देखने को मिल रहा था। 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच मतभेद की खबरों ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं।

2 min read
Google source verification
rohit_virat.png

2019 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान मीडिया में खबरें थी कि तत्कालीन कप्तान विराट कोहली और विस्फोटक सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के बीच चीज़ें ठीक नहीं चल रही हैं। किसी वजह से दोनों एक दूसरे से बात नहीं कर रहे थे। जिसका असर टीम पर भी पड़ रहा था। हालांकि इसको लेकर कभी किसी ने खुल कर बात नहीं की, लेकिन अब पूर्व भारतीय फिल्डिंग कोच आर. श्रीधर ने इसको लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

आर. श्रीधर ने रूपा प्रकाशन द्वारा प्रकाशित अपनी किताब 'कोचिंग बियॉन्ड: माई डेज' में बताया कि रोहित और विराट कोहली के बीच चल रहे विवाद के कारण भारतीय टीम दो गुटों में बंट गई थी। ऐसे में तत्कालीन हेड कोच रवि शास्त्री को बहुत दिक्कत आ रही थी। दोनों के बीच मन-मुटाव का असर टीम पर भी देखने को मिल रहा था। 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच मतभेद की खबरों ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं।

आर. श्रीधर अपनी किताब में लिखते हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में हार के बाद काफी सारी अफवाहें चल रही थीं। रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिश्तों पर लगातार सोशल मीडिया पर फैंस प्रतिक्रिया दे रहे थे। ऐसा कहा जा रहा था कि दोनों खिलाड़ियों का अपना-अपना खेमा है। इसके अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया था। वर्ल्ड कप के तकरीबन 10 दिन बाद हम टीम के साथ अमेरिका पहुंचे। जहां हम वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाले थे। आर. श्रीधर के मुताबिक, रवि शास्त्री ने ड्रेसिंग रूम में रोहित शर्मा और विराट कोहली को बुलाया और दोनों खिलाड़ियों को समझाया। रवि शास्त्री ने कहा कि सोशल मीडिया पर जो हो रहा है, उसे भूल जाओ... तुम दोनों इस टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी हो। इस तरह की बेतुकी बातों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए।

इसके बाद कोहली और रोहित के बीच संबंधों में काफी सुधार हुआ। खराब फॉर्म के बावजूद एक-दूसरे का समर्थन करना हो या वायरल वीडियो में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत का जश्न मनाना हो, रोहित-विराट की बॉन्डिंग ने इन सवालों का जवाब दे दिया है। श्रीधर ने कहा, 'आप देख सकते हैं कि उसके बाद चीजें बेहतर होने लगीं। रवि ने ऐसा करने में कोई समय बर्बाद नहीं किया।'

Story Loader