scriptRoyal Challengers Bangalore beat UP Warriorz by 5 wicket in Womens Premier League 2023 | WPL : लगातार 5 हार के बाद पहली बार जीता RCB, यूपी वॉरियर्स को पांच विकेट से हराया | Patrika News

WPL : लगातार 5 हार के बाद पहली बार जीता RCB, यूपी वॉरियर्स को पांच विकेट से हराया

locationनई दिल्लीPublished: Mar 16, 2023 08:23:44 am

Submitted by:

Siddharth Rai

UP Warriorz vs Royal challengers Banglore: RCB को यह जीत लगातार पांच मैच हारने के बाद छठे मैच में मिली है। हले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वॉरियर्स की टीम 19.3 ओवर में 135 रन पर सिमट गई। जवाब में RCB ने 18 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।

upw_vs_rcb.png

Womens Premier League 2023: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का 13वां मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और यूपी वॉरियर्स (UPW) के बीच खेला गया। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए यूपी वॉरियर्स 5 विकेट से हरा दिया। यह RCB की इस टूर्नामेंट में पहली जीत है। RCB को यह जीत लगातार पांच मैच हारने के बाद छठे मैच में मिली है। इससे पहले RCB को मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स से दो-दो बार, वहीं गुजरात जाएंट्स और यूपी वॉरियर्स से एक -एक बार हार का सामना करना पड़ा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.