
Royal Challengers Bangalore vs Rajasthan Royals Indian Premier league 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का 32वां मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जा रहा है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस हाईवोल्टेज मुक़ाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने पिछले मुक़ाबले में पंजाब किंग्स को 24 रन से हराया था। ऐसे में वह लगातार दूसरी जीत दर्ज़ करने के इरादे से उतरेगी। वहीं राजस्थान रॉयल्स को पिछले मैच में लखनऊ सुपर गइंट्स ने 10 रन से हराया था। ऐसे में RR जीत की लय में वापस आना चाहेगी। अगर राजस्थान यह मुक़ाबला जीत जाती है तो वह अंक तालिका के टॉप पर बनी रहेगी। वहीं RCB जीत जाती है तो वह पंजाब किंग्स की बराबरी कर लेगी।
हेड टू हेड -
RCB और राजस्थान के बीच अब तक 28 मैच खेले गए हैं। इस दौरान RCB को 13 मैचों में जीत मिली है। वहीं, राजस्थान को 12 मैच में सफलता मिली है। तीन मैचों में नतीजा नहीं निकला है। चिन्नास्वामी स्टेडियम में आठ मैच में राजस्थान को चार और RCB को दो मैच में जीत मिली है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), फाफ डुप्लेसिस , ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, वनिंदु हसरंगा, सुयश प्रभुदेसाई, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज।
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, ध्रुव जोरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
Published on:
23 Apr 2023 03:05 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
