29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RCB vs DC Playing 11: दिल्ली की टीम में इस दिग्गज की होगी वापसी? देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

RCB vs DC, IPL 2025: इस मैच में दिल्ली के समाली बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस की वापसी हो सकती है। उन्हें विस्फोटक बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क की जगह मौका दिया जा सकता है। मैकगर्क इस सीजन में लगातार फ्लॉप चल रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Apr 09, 2025

Royal Challengers Bengaluru vs Delhi Capitals Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 24वां मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में आरसीबी अपने घर पर दिल्ली का विजाई रथ रोकना चाहेगी।

अगर हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें, तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुका पलड़ा भारी नजर आता है। अब तक आईपीएल में इन दोनों टीमों के बीच कुल 31 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से आरसीबी ने 19 में जीत दर्ज की है, जबकि दिल्ली को सिर्फ 11 मैचों में सफलता मिली है। वहीं, 2015 में दोनों के बीच एक मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था।

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भी आरसीबी का प्रदर्शन बेहतर रहा है। यहां इन दोनों टीमों ने अब तक 12 बार आमना-सामना किया है, जिसमें आरसीबी ने 7 मैच जीते हैं, जबकि दिल्ली सिर्फ 4 बार जीत हासिल कर पाई है।

इस आंकड़े को देखते हुए यह साफ है कि गुरुवार को खेले जाने वाले मैच में आरसीबी फेवरेट रहेगी। इस मैच में दिल्ली के समाली बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस की वापसी हो सकती है। उन्हें विस्फोटक बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क की जगह मौका दिया जा सकता है। मैकगर्क इस सीजन में लगातार फ्लॉप चल रहे हैं। इसके अलावा दिल्ली की टीम में कोई और बदलाव होता नज़र नहीं आ रहा है। वहीं आरसीबी अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं करेगा।