14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RR vs LSG Probable Playing 11: राजस्थान रॉयल्स करेगी प्लेइंग 11 में बदलाव? देखें दोनों टीमों की संभावित 11

Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 36वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना लखनऊ सुपरजायंट्स से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
RR vs LSG

IPL 2025 RR vs LSG Probable Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स की टीमें जीत की पटरी पर लौटने के लिए बेकरार होंगी। राजस्थान को पिछले 3 मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है तो लखनऊ को चेन्नई सुपर किंग्स ने मात दी थी। अब शनिवार को शाम 7.30 बजे से राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में उतरेंगी और दोनों हर हाल में जीत हासिल करना चाहेंगी। इस मुकाबले में ऋषभ पंत और संजू सैमसन के बीच भी एक वर्चुअल टक्कर देखने को मिलेगी, क्योंकि दोनों ही खिलाड़ी लंबे समय से भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज की रूप में अपना स्थान पक्का करने की होड़ में लगे हैं।

राजस्थान रॉयल्स ने पिछले 3 मैच जरूर गंवाएं हैं लेकिन उनके हार की वजह सिर्फ एक खिलाड़ी या एक कमजोरी नहीं है। संजू सैमसन, रियान पराग और यशस्वी जायसवाल टॉप ऑर्डर में उस तरह की बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं, जैसी टीम को चाहिए। गेंदबाजों ने पिछले कुछ मैचों में तो अच्छा का किया लेकिन फिलहाल गेंदबाजी लाइनअप संदीप शर्मा और जोफ्रा आर्चर के आसपास घूमती नजर आ रही है। दूसरी ओर लखनऊ भले ही चेन्नई के खिलाफ मैच हार गई हो लेकिन अच्छी खबर ये रही कि उनके कप्तान ऋषभ पंत फॉर्म में लौट आए। ऐसे में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव के संकेत तो नहीं नजर आ रहें।

लखनऊ सुपरजायंट्स की संभावित प्लेइंग 11

एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, आकाश दीप और दिग्वेश सिंह राठी।

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जयसवाल, शिमरन हेटमायर, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, नितीश राणा, संदीप शर्मा, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे और जोफ्रा आर्चर।