scriptसचिन-सहवाग मैदान पर करेंगे वापसी, भारत में होने वाले टूर्नामेंट में खेलते हुए आएंगे नजर | Sachin and Sehwag will play cricket tournament in india | Patrika News

सचिन-सहवाग मैदान पर करेंगे वापसी, भारत में होने वाले टूर्नामेंट में खेलते हुए आएंगे नजर

locationनई दिल्लीPublished: Oct 16, 2019 09:19:29 am

Submitted by:

Kapil Tiwari

अगले साल फरवरी में होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड टूर्नामेंट में पांच देशों के पूर्व खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे।

sachin_and_sehwag.jpg

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के दो पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर बहुत जल्द क्रिकेट के मैदान पर एक साथ नजर आने वाले हैं। इस बार ये दोनों खिलाड़ी किसी क्रिकेट मैच की कॉमेंट्री या फिर शो का हिस्सा नहीं, बल्कि बल्ला हाथ में लेकर गेंद की धुनाई करते हुए नजर आएंगे। दरअशल, सचिन-सहवाग समेत दुनियाभर के कई पूर्व खिलाड़ी भारत में होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

सचिन-सहवाग के अलावा ये पूर्व खिलाड़ी भी खेलेंगे भारत में

इस टूर्नामेंट में सचिन-सहवाग के अलावा ब्रायन लारा, तिलकरत्ने दिलशान और जॉन्टी रोड्स जैसे धुरंधर खिलाड़ी मैदान पर नजर आएंगे। ये सभी क्रिकेटर भारत में होने वाले इस खास टूर्नामेंट में खास संदेश देने के लिए एक साथ जुटेंगे। इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमें हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट में इन पांच देशों के पूर्व खिलाड़ी शामिल होंगे।

अगले साल फरवरी में होगा इस टूर्नामेंट का आगाज

टी20 फॉर्मेट में होने वाले इस टूर्नामेंट का आगाज 2 फरवरी 2020 से होगा और इसका फाइनल मैच 16 फरवरी को खेला जाएगा। जानकारी के मुताबिक टूर्नामेंट में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके 110 खिलाड़ी शामिल होंगे। सभी खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में खेलने के लिए हामी भर दी है। BCCI ने इसके लिए टी20 क्रिकेट लीग की संस्था को नो ऑब्जेक्सन सर्टिफिकेट दे दिया है। यह टी20 क्रिकेट को प्रमोट करने के इरादे से किया जा रहा है। यह सालाना इवेंट होगा जिसे रोड वर्ल्ड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के नाम के आयोजित किया जाना है। यह लीग स्वच्छ भारत सुरक्षित भारत नाम के ट्रस्ट द्वारा प्रमोट किया जाएगा। यह ट्रस्ट महाराष्ट्र के RTO डिपार्टमेंट के साथ काम करती है।

आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर रिटायरमेंट के बाद तीसरी बार क्रिकेट के मैदान पर बल्ला थामते हुए नजर आएंगे। इससे पहले सचिन ने 2014 में MCC के खिलाफ Rest of the World XI की तरफ से खेला था। इसके बाद साल 2015 में वह अमरीका में हुए प्रदर्शनी मैच में तीन टी20 मैच खेलने उतरे थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो