
Sachin Tendulkar supports Team India
गुरुवार, 10 नवंबर को भारतीय क्रिकेट इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी हार में से एक देखने को मिली, जब टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड (England) ने भारत (India) को हरा दिया। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 16 ओवरों में ही बिना किसी विकेट के नुकसान पर 170 रन बना लिए। इस एकतरफा हार से भारतीय टीम का इस टूर्नामेंट को जीतने के सपना भी चकनाचूर हो गया। हार के बाद भारतीय टीम को फैंस की चौतरफा आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
इसी बीच भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भारतीय टीम के समर्थन में आगे आए है।
क्या कहा भारतीय टीम के समर्थन में सचिन ने?
सचिन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, एक सिक्के के दो पहलू होते हैं। और ज़िन्दगी के भी। अगर हम अपनी टीम की जीत का अपनी सफलता की तरह जश्न मनाते हैं, तो हमें अपनी टीम की हार स्वीकार करने में भी सक्षम होना चाहिए। जीवन में दोनों ही एक साथ चलते हैं।"
Published on:
11 Nov 2022 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
