scriptSachin tendulkar most runs to kumar sangakara consicutive centuries world cup record that not be broken | World Cup 2023: वो छह रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ना तो दूर, आसपास भी नहीं पहुंचा कोई क्रिकेटर | Patrika News

World Cup 2023: वो छह रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ना तो दूर, आसपास भी नहीं पहुंचा कोई क्रिकेटर

locationनई दिल्लीPublished: Sep 26, 2023 03:30:35 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

5 अक्टूबर 2023 से शुरू होकर ये वर्ल्ड कप 19 नवंंबर तक चलेगा। इसमें 10 टीमों हिस्सा लेंगी। क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान बने कुछ ऐसे रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ पाना किसी मौजूदा खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा।

world_cup_prize_money.png

World cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन पांच अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत में किया जाएगा। क्रिकेट का महाकुम्भ कहे जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है। वर्ल्ड कप के आते हो फैंस उत्साहित हो जाते हैं। इस टूर्नामेंट में कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जिन्हें तोड़ पाना आसान नहीं है। तो आइए जानते हैं इन रिकॉर्ड के बारे में -

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.