5 अक्टूबर 2023 से शुरू होकर ये वर्ल्ड कप 19 नवंंबर तक चलेगा। इसमें 10 टीमों हिस्सा लेंगी। क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान बने कुछ ऐसे रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ पाना किसी मौजूदा खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा।
World cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन पांच अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत में किया जाएगा। क्रिकेट का महाकुम्भ कहे जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है। वर्ल्ड कप के आते हो फैंस उत्साहित हो जाते हैं। इस टूर्नामेंट में कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जिन्हें तोड़ पाना आसान नहीं है। तो आइए जानते हैं इन रिकॉर्ड के बारे में -
क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन -
इस रिकॉर्ड का नाम सुनते ही सिर्फ एक नाम जहन में आता है। वह है मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का। तेंदुलकर 1992 से लेकर 2011 के बीच कुल 6 वर्ल्ड कप खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 45 वनडे मैचों में 56.95 के औसत से 2278 रन बनाए हैं। इस दौरान 152 उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर रहा। वर्तमान में अभी कोई भी क्रिकेटर इस रिकॉर्ड के आसपास भी नहीं हैं।
क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट -
क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा के नाम हैं। मैक्ग्रा ने 39 मैचों में 71 विकेट लिए हैं। उनके बाद मुथैया मुरलीधरन (68), लसिथ मलिंगा (56), वसीम अकरम (55) हैं। इसके बाद मौजूदा समय में क्रिकेट खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क हैं। स्टार्क ने 18 मैच खेलते हुए 49 विकेट लिए हैं। ऐसे में वो इस वर्ल्ड कप में 23 विकेट लेते ही हमवतन ग्लेन मैक्ग्रा का रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं।
किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट -
किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क के नाम हैं। सस्टार्क ने 2019 के वर्ल्ड कप में 10 मैचों में कुल 27 विकेट हासिल किए थे।
किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन -
किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन तेंदुलकर ने 2003 वर्ल्ड कप में 11 मैचों में 673 रन बनाए हैं।
किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक -
किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम है। रोहित शर्मा ने 2019 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में 9 मैचों में 648 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 5 शतक ठोके थे।
किसी एक वर्ल्ड कप में में लगातार चार शतक-
किसी एक वर्ल्ड कप में में लगातार सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा के नाम है। संगकारा ने 2015 वर्ल्ड कप में लगातार चार शतक लगाए थे। न्होंने बांग्लादेश, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, स्कॉटलैंड के खिलाफ ऐसा किया था। वे ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं।