31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शोएब मालिक की तीसरी शादी के बाद सानिया मिर्ज़ा ने तोड़ी चुप्पी, कहा – कुछ महीने पहले ही हो चुका तलाक

सानिया मिर्ज़ा ने चुप्पी तोड़ते हुए यह साफ कर दिया है कि उनका और शोएब का तलाक हो गया है। इंस्टाग्राम पर इमरान मिर्जा के अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया गया है। जिसमें साफ -साफ लिखा है कि शोएब और सानिया ने कुछ महीने पहले तलाक ले लिया है।

2 min read
Google source verification
sania_mirza_d.png

Sania Mirza Shoaib Malik divorce: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने शनिवार को मशहूर अभिनेत्री सना जावेद से निकाह कर लिया। यह शोएब की तीसरी और सना जावेद की दूसरी शादी है। इस शादी के बाद शोएब और भारत की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के रिश्तों को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं। लोग इस बात को जानने के लिए उत्सुक थे कि क्या शोएब और सानिया के बीच तलाक हुआ है या बिना तलाक के ही शोएब ने फिर से निकाह कर लिया।

सानिया के पिता इमरान मिर्जा ने शनिवार को दिये गए एक बयान में कहा था कि यह तलाक नहीं 'खुला' था।' लेकिन अब सानिया मिर्ज़ा ने चुप्पी तोड़ते हुए यह साफ कर दिया है कि उनका और शोएब का तलाक हो गया है। इंस्टाग्राम पर इमरान मिर्जा के अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया गया है। जिसमें साफ -साफ लिखा है कि शोएब और सानिया ने कुछ महीने पहले तलाक ले लिया है।

सानिया की टीम और उनके परिवार ने लिखा, 'सानिया ने अपनी निजी जिंदगी को हमेशा लोगों की नजरों से दूर रखा है। हालांकि, आज उनके लिए यह साझा करने की जरूरत पैदा हो गई है कि शोएब और उनका कुछ महीने पहले ही तलाक हो गया है। वह शोएब को उनकी आगे की नई यात्रा के लिए शुभकामनाएं देती हैं। सानिया के जीवन के इस संवेदनशील समय में, हम सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों से अनुरोध करना चाहते हैं कि वे किसी भी अटकलबाजी में शामिल होने से बचें और उनकी निजता की आवश्यकता का सम्मान करें।'

इससे पहले सानिया के पिता इमरान मिर्जा ने कहा था कि यह एक 'खुला' था, जो एक मुस्लिम महिला के अपने पति को एकतरफा तलाक देने के अधिकार से संबंधित है। सानिया के पिता के बयान में कहा था कि सानिया की ओर से ही अलग होने का फैसला लिया गया था। सानिया शोएब मलिक की दूसरी पत्नी हैं। इससे पहले उन्होंने भारत की आयशा सिद्दिकी से निकाह किया था। 2010 में उन्होंने भारतीय टेनिस स्टार सानिया से निकाह किया था। इसके आठ साल बाद दोनों पैरेंट्स बने। दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम इजहान मिर्जा मलिक है।