20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संजय मांजरेकर ने ऋषभ पंत को बताया आज का सहवाग, कहा- उन्हें अपना गेम खेलने दिया जाए

IPL में धमाल मचाने वाले ऋषभ पंत का वर्ल्ड कप टीम में नहीं हुआ है चयन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पंत ने खेली थी तूफानी पारी 15 मैचों में बना चुके हैं 450 रन

2 min read
Google source verification

image

Kapil Tiwari

May 10, 2019

Rishabh pant

Rishabh pant

नई दिल्ली। 30 मई से शुरु हो रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में नहीं चुने जा सके विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत का बल्ला IPL में खूब धमाल मचा रहा है। बुधवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में दिल्ली ने हैदराबाद को हरा टूर्नामेंट से ही बाहर का रास्ता दिखा दिया। इस जीत में ऋषभ पंत का अहम योगदान रहा। पंत ने 21 गेंदों में 49 रन की पारी खेली।

आज की तारीख के सहवाग हैं पंत- मांजरेकर

उस पारी के बाद से ऋषभ पंत खूब तारीफें लूट रहे हैं। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और आईपीएल में कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने ऋष पंत की तारीफ की है। मांजरेकर ने ऋषभ पंत को आज की तारीख का वीरेंद्र सहवाग बताया है। मांजरेकर के मुताबिक पंत के साथ अलग बर्ताव होना चाहिए और उन्हें स्वाभाविक खेल के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

दादा भी हैं पंत के मुरीद

संजय मांजरेकर ने ट्वीट कर कहा है, "पंत आज के समय के सहवाग हैं। इस बल्लेबाज के साथ अलग बर्ताव होना चाहिए। वह जैसे हैं, उन्हें वैसा ही रहने देना चाहिए। आप उन्हें टीम में चुनिए या न चुनिए, उनके खेल में बदलाव नहीं आएगा।" बता दें कि ऋषभ पंत अपने खेल से कई दिग्गज खिलाड़ियों का दिल जीत चुके हैं। पंत के सबसे बड़े मुरीद तो सौरव गांगुली हैं, जिन्होंने पंत के वर्ल्ड कप में चयन ना होने को लेकर चयनकर्ताओं के फैसले की आलोचना की थी।

आईपीएल में खूब चला है ऋषभ का बल्ला

ऋषभ पंत ने बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए एलिमिनेटर-1 मुकाबले में दिल्ली के लिए 21 गेंदों पर 49 रनों की तूफानी पारी खेली और दिल्ली को जीत तक पहुंचाया। वह मैन ऑफ द मैच चुने गए थे। महेंद्र सिंह धोनी के उत्तराधिकारी माने जाने वाले पंत आईपीएल के इस सीजन में अब तक कुल 15 मैचों में 450 रन बनाए हैं।