28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्यूरियस केस ऑफ संजू सैमसन: टी20 वर्ल्ड कप होता है तो वनडे खेलते हैं और जब वनडे वर्ल्ड कप होता है तो टी20

सैमसन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं और कई बार मुश्किल वक़्त पर बेहतरीन पारियां खेली हैं। जिन्हें देख कर हर कोई बोलता है ये खिलाड़ी भारतीय टीम में क्यों नहीं है। सैमसन में टैलेंट कूट-कूटकर भरा है, लेकिन हर बार किस्मत दगा दे जाती है।

2 min read
Google source verification
samson.png

Sanju samson Indian Cricket Team: जब-जब भारतीय क्रिकेट इतिहास में बदकिस्मत खिलाड़ियों की गाथा लिखी जाएगी, संजू सैमसन का नाम सबसे ऊपर आएगा। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपनी आतिशी पारियों से करोड़ों दिलों में जगह बनाए वाले इस खिलाड़ी को कभी भारतीय टीम में परमानेंट जगह नहीं मिली। पिछले दस सालों में अन्य खिलाड़ियों की तरह कभी सैमसन को लगातार मौके नहीं मिले।

सैमसन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं और कई बार मुश्किल वक़्त पर बेहतरीन पारियां खेली हैं। जिन्हें देख कर हर कोई बोलता है ये खिलाड़ी भारतीय टीम में क्यों नहीं है। सैमसन में टैलेंट कूट-कूटकर भरा है, लेकिन हर बार किस्मत दगा दे जाती है।

वर्ल्ड कप 2023 में नज़र अंदाज़ किए जाने के बाद सैमसन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में भी मौका नहीं दिया गया। लेकिन 10 दिसम्बर से शुरू होने वाले दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम में चुना गया है। सैमसन को मौका तो मिला है लेकिन इस बार भी उनके साथ न्याय नहीं हुआ। दरअसल चयनकर्ता सैमसन को हमेशा उस टीम का हिस्सा बनाते है जो दूसरे दर्जे की होती है। आसान भाषा में इसे 'बी टीम' कहा जाता है।

जब भारत को 2022 में टी20 वर्ल्ड कप खेलना था। तब सैमसन को लगातार वनडे टीम में चुना जा रहा था। जहां उन्हें जितने भी मौके मिले उन्होंने बखूबी भुनाये। लेकिन उस साल उन्हें टी20 में मौके नहीं दिये गए और अंत में टी20 वर्ल्ड कप की टीम में भी नहीं चुना गया। इसके बाद 2023 में जब टीम वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी तो सैमसन को टी20 टीम में शिफ्ट कर दिया गया। आखिर में 56 क औसत रहने के बावजूद उन्हें वनडे वर्ल्ड कप के स्क्वाड में जगह नहीं मिली। उनकी जगह लगातार फ्लॉप हो रहे सूर्यकुमार यादव को मौका दिया गया और वे वर्ल्ड कप में भी कुछ खास नहीं कर पाये।

अब भारत अगले साल वेस्टइंडीज और यूएसए में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट गया है। ऐसे में एक बार फिर चयनकर्ताओं ने सैमसन के साथ वही किया जो वो करते आ रहे हैं। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की प्लानिंग का हिस्सा नहीं बनाया है और उन्हें वनडे टीम में चुना गया है।