5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऋषभ पंत और केएल राहुल पर बोले संजू सैमसन कहा ‘अपनी ही टीम के साथी से मुकाबला नहीं करना चाहता’

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने केएल राहुल और ऋषभ पंत को लेकर काफी बड़ी बात कही है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो में वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वह अपनी ही टीम के साथी से मुकाबला नहीं करना चाहते

2 min read
Google source verification
sanju_samson_t20.jpg

Sanju samson

जब बीसीसीआई ने T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया तो उस टीम में एक चौंकाने वाला नाम संजू सैमसन का था, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया वाली जाने वाली फ्लाइट का टिकट नहीं मिला। उनकी जगह चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति ने ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक पर भरोसा जताया। हालांकि बीसीसीआई चयनकर्ताओं के इस फैसले के बाद ही टि्वटर समेत सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस संजू के समर्थन में पोस्ट लिख रहे थे। और बीसीसीआई को क्रिटिसाइज कर रहे थे कि आखिर इतने बेहतरीन क्रिकेटर को टी-20 वर्ल्ड कप में क्यों शामिल नहीं किया? लेकिन इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से शेयर किया जा रहा है जिसमें वह काफी कुछ कहते नजर आ रहे हैं।

बता दें कि आए दिन बीसीसीआई पर संजू को लेकर नजरअंदाजी के आरोप लगते रहते हैं। क्रिकेट फैंस का मानना है संजू की जगह पंत को टीम इंडिया में ज्यादा मौके मिलते हैं। लेकिन अब सोशल मीडिया पर संजू सैमसन का एक वीडियो काफी तेजी से शेयर किया जा रहा है जिसमें वह केएल राहुल और ऋषभ पंत के बारे में बयान देते हुए नजर आते हैं। आइए आपको बताते हैं संजू सैमसन ने केएल राहुल और ऋषभ पंत के बारे में क्या कुछ कहा

यह भी पढ़ें: 3 भारतीय खिलाड़ी जिनपर भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान होगी सबकी नजर

संजू की जो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है उसमें वह कहते हैं कि 'मुझे नहीं लगता कि मुझे टीम इंडिया में ऋषभ पंत या केएल राहुल की जगह खेलना चाहिए। इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी बातें हो रही हैं कि प्लेइंग इलेवन में संजू को किस खिलाड़ी को रिप्लेस करना चाहिए? क्या उन्हें पंत की जगह खेलना चाहिए या राहुल की जगह? मेरी सोच साफ है कि पंत और राहुल टीम इंडिया के लिए खेलते हैं और अगर मैं अपनी ही टीम के साथियों के साथ कंपटीशन करूंगा तो मैं अपने देश को नीचा दिखाऊंगा।

गौरतलब है कि हाल में ही संजू सैमसन को इंडिया एक ही कमान सौंपी गई है जो न्यूजीलैंड ए के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलेगी। संजू ने अभी तक भारतीय टीम के लिए 7 साल के T20 करियर में मात्र 16 टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 21.14 की औसत से 296 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 अर्धशतक भी निकला और स्ट्राइक रेट 135.16 का रहा।

यह भी पढ़ें: T20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली के प्रदर्शन पर एक नजर