5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरफराज अहमद और बाबर आजम ने की ऐसी गलती, सोशल मीडिया पर होने लगे ट्रोल

पाकिस्तान की टीम अक्सर अपनी फील्डिंग को लेकर ट्रोल होती रहती है। ऐसा ही कुछ सीनियर खिलाड़ी बाबर आजम और सरफराज अहमद ने किया है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस पाकिस्तान की फील्डिंग का मज़ाक उड़ा रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
pak_vs_aus_babar.png

Sarfaraz Ahmed and Babar Azam Pakistan vs Australia Test: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुक़ाबला पर्थ स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम और विकेट कीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ने कुछ ऐसा किया है। जिसके बाद वे सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं।

पाकिस्तान की टीम अक्सर अपनी फील्डिंग को लेकर ट्रोल होती रहती है। ऐसा ही कुछ इन सीनियर खिलाड़ियों ने इस मैच में किया। 64वें ओवर की पहली गेंद थी और आगा सलमान गेंदबाजी कर रहे थे। सलमान की गेंद वॉर्नर नहीं पढ़ सके और गेंद सीधा विकेटकीपर सरफराज के पास गई। सरफराज भी इसे नहीं पकड़ पाये एयर उनके ग्लॉब्ज से लगते हुए स्लिप में खड़े बाबर के हाथों में जा गिरी। बाबर ने गेंद को लपका और वॉर्नर को आउट करने के चक्कर में उन्होंने ऐसा थ्रो मारा कि ऑस्ट्रेलिया के खाते में एक एक्स्ट्रा रन जुड़ गया।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस पाकिस्तान की फील्डिंग का मज़ाक उड़ा रहे हैं। पर्थ टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से डेविड वॉर्नर के नाम रहा है। वॉर्नर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया। इस मैच में वॉर्नर ने अपने करियर का 26वां टेस्ट शतक ठोका। यह वॉर्नर की आखिरी टेस्ट सीरीज है। वह पहले ही इस बात की घोषणा कर चुके हैं, कि पाकिस्तान के खिलाफ यह टेस्ट सीरीज उनके करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज होगी। वॉर्नर हालांकि लिमिटेड ओर फॉर्मेट में खेलना जारी रखेंगे।