
Sarfraz Ahmed
मैनचेस्टर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ मिली हार के बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम फैंस के निशाने पर है। फैंस का गुस्सा रह-रहकर फूट रहा है और सभी खिलाड़ियों की खिंचाई अभी तक सोशल मीडिया से लेकर टीवी डिबेट में जारी है।
पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने प्रशंसकों से टीम की आलोचना करते समय अपशब्द का इस्तेमाल न करने के लिए कहा है। भारत से मिली हार के बाद हालांकि पाकिस्तान टीम ने अपने प्रदर्शन में सुधार भी किया है। टीम ने अगले ही मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर वर्ल्ड कप से ही बाहर कर दिया। हालांकि इसके बाद भी फैंस का गुस्सा टीम के लिए कम नहीं हो रहा है।
इसी बात पर जब टीम के कप्तान सरफराज से पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैं इस पर कुछ नहीं कह सकता। लोग जो कहते हैं उसे रोकना हमारे हाथों में नहीं है। जीतना एवं हारना खेल का एक हिस्सा है और ऐसा नहीं है कि हम पहली टीम है जिसने कोई मैच हारा है। पिछली टीमों को भी हार का सामना करना पड़ा है।"
पाकिस्तान के कप्तान ने कहा, "अगर पिछली टीमों ने इस तरह की आलोचना झेली होती तो उन्हें पता चलता कि इनसे कितना दुख होता है। अब सोशल मीडिया भी है। लोग जो चाहे वो लिखते और बोलते हैं। इस तरह की घटनाएं खिलाड़ियों के मन को प्रभावित करती हैं।"
सरफराज ने प्रशंसकों से विनती की, "आलोचना करते हुए अपशब्द नहीं कहने चाहिए। हमारी आलोचना करें लेकिन अपशब्द न कहें।"
Updated on:
26 Jun 2019 03:33 pm
Published on:
26 Jun 2019 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
