सैल्यूट : कोरोना के खौफ के बावजूद घर में नहीं है यह क्रिकेटर, लोगों के बीच जाकर मदद कर रहा है
Coronavirus के खतरों के बीच जहां लोग सेल्फ आइसोलेशन या फिर लॉकडाउन के कारण घरों में हैं, वहीं यह क्रिकेटर खुद राशन और सैनिटाइजर बांट रहा है।

नई दिल्ली : ऐसे समय में जब हर कोई कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरों के बीच अपने-अपने घरों में बैठा है। वहीं पाकिस्तान के स्टार हरफनमौला (Shahid Afridi) लोगों के लिए मसीहा बने हुए हैं। वह खुद अपनी जान जोखिम में डालकर पाकिस्तान के विभिन्न इलाकों में जा रहे हैं और लोगों के बीच हैंड सैनिटाइजर और राशन बांट रहे हैं। इस कारण तमाम लोग उन्हें सैल्यूट कर रहे हैं।
अपने फाउंडेशन के जरिये कर रहे हैं मदद
शाहिद अफरीदी पाकिस्तान के उन चुनिंदा लोगों में से हैं, जो पहले से ही कोरोना को लेकर चेतावनी दे रहे थे। उन्होंने लोगों को जागरूक करने के लिए 21 मार्च को भी एक वीडियो ट्वीट किया था। इस दौरान उनका फाउंडेशन लोगों में राशन बांटने के साथ-साथ सैनेटाइजर भी बांटने में लगा था। इस मुहिम में शाहिद आफरीदी खुद भी लग गए हैं। फाउंडेशन के साथ वह खुद लोगों के बीच जा रहे हैं।
कोरोना की जंग में पठान बंधु भी आए सामने, 4000 मास्क किए दान
On the second day of the @SAFoundationN Ration distribution drive, social workers tirelessly went from door to door handing out food supplies to the underprivileged people who’s livelihoods have been affected by #Covid19 pandemic.
— Shahid Afridi Foundation (@SAFoundationN) March 23, 2020
Please continue your support & #DonateKaroNa pic.twitter.com/oDfTnr3bvg
2014 में बनाया था फाउंडेशन
शाहिद आफरीदी ने अपने पिता साहबजादा फजल के नाम पर 2014 में अपना फाउंडेशन शुरू किया था। इसी साल उनके पिता की मृत्यु हुई थी। इसके बाद आफरीदी ने उनके नाम से फाउंडेशन शुरू करने के साथ अस्पताल भी बनवाया था। अअब उन्होंने इस अस्पताल में एक आइसोलेशन वॉर्ड भी बनवा दिया है। उनके इन प्रयासों की जमकर तारीफ हो रही है। वह इस समय अपने देश में हीरो बन गए हैं।
सांसद निधि से दिल्ली सरकार को 50 लाख रुपए देंगे गंभीर, कहा- हथियार के बिना जंग नहीं जीती जाती
गंभीर और पठान बंधु भी मदद के लिए सामने आए
अगर भारत की बात करें तो पूर्व क्रिकेटर और गौतम गंभीर, इरफान पठान और यूसुफ पठान भी कोरोना वायरस की जंग में सामने आए हैं। गंभीर ने जहां सांसद निधि फंड से दिल्ली सरकार को 50 लाख रुपए दिए हैं तो वहीं पठान बंधु ने 4,000 हजार मास्क बड़ौदा स्वास्थ्य विभाग को दिए हैं। इनके अलावा भी कई खिलाड़ी प्रभावितों की मदद के लिए सामने आए हैं।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Cricket News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi