क्रिकेट

शाहिद अफरीदी ने रिजवान को लताड़ा, सूर्यकुमार यादव से तुलना होने पर हुए नाराज़

रिजवान और सूर्यकुमार यादव के बीच टी20 रैंकिंग में नंबर एक और नंबर दो की जंग छिड़ी हुई है। इसी बीच इसपर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शहीद अफरीदी ने भी अपनी राय रखी है। अफरीदी ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ की है और कहा है कि उन्हें अपनी गेम का पता है।

2 min read

t20 world cup 2022 suryakumar yadav Mohammad rizwaan: भारत और पाकिस्तान दोनों टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में जगह बना चुके हैं। 9 नवम्बर को पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में 10 नवम्बर को भारत इंग्लैंड से भिड़ेगा। ऐसे में अगर भारत और पाकिस्तान अपना-अपना सेमीफाइनल जीत जाते हैं तो 2007 की तरह एक बार फिर फ़ाइनल इन दोनों देशों के बीच होगा। इसी बीच क्रिकेट के गलियारों में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की तुलना हो रही है।

रिजवान और सूर्यकुमार यादव के बीच टी20 रैंकिंग में नंबर एक और नंबर दो की जंग छिड़ी हुई है। इसी बीच इसपर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शहीद अफरीदी ने भी अपनी राय रखी है। पाकिस्तान के एक स्पोर्ट्स चैनल से बात करते हुए अफरीदी ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ की है और कहा है कि उन्हें अपनी गेम का पता है।

सुपर 12 के अपने आखिरी मुक़ाबले में सूर्या ने 25 गेंदों पर 61 रन बनाए। वहीं मोहम्मद रिजवान ने 32 गेंदों में 32 रन बनाए। ऐसे में इन दोनों पारियों को लेकर पाकिस्तान में काफी डिबेट हुई। समा टीवी पर एक एंकर ने शाहिद अफरीदी से पूछा कि क्या मोहम्मद रिजवान को अपना गेम प्लान चेंज करना चाहिए, क्योंकि ज्यादातर टीमों ने उनके खेल को समझ लिया है और रिजवान भी अपने खेल में बदलाव नहीं करना चाहते।

अफरीदी ने कहा, ' सबसे महत्वपूर्ण चीज जो सवेरा पासा ने कही कि वह 200-250 घरेलू मैच खेलकर इंडियन टीम में आया है। उस लड़के को अपनी गेम का पता है। जितनी भी शॉट मारता है वो अच्छी बॉल पर भी मारता है, क्योंकि उस चीज की उसने काफी प्रैक्टिस की है। जितनी स्किल आपके पास होगी, उतने ही इम्पेक्ट वाले प्लेयर आप होंगे तो आपको शॉट्स डेवलप करने पड़ेंगे, क्योंकि ये फॉर्मेट ही वैसा है।"

Also Read
View All

अगली खबर