7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाकिब अल हसन को लगा जोरदार झटका, बीसीबी ने दिए यह संकेत

सुरक्षा कारणों से शाकिब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी शामिल नहीं हो पाए। वह कैरेबियाई दौरे से पहले कुछ समय के लिए बांग्ला टाइगर्स के लिए अबू धाबी टी 10 लीग में खेलने का लक्ष्य बना रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Shakib Al Hasan

Shakib Al Hasan

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष फारुक अहमद ने बताया कि अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी वनडे में खेलना असंभव है। शाकिब पिछले महीने कानपुर में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद से ही मैदान से बाहर हैं।

पढ़े: KKR Retention For IPL 2025: श्रेयस अय्यर को कोलकाता ने किया रिलीज, रिंकू सिंह को सबसे ज्यादा कीमत में किया रिटेन

सुरक्षा कारणों से वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी शामिल नहीं हो पाए। वह कैरेबियाई दौरे से पहले कुछ समय के लिए बांग्ला टाइगर्स के लिए अबू धाबी टी10 लीग में खेलने का लक्ष्य बना रहे हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ तीन वनडे मैचों के बाद, बांग्लादेश दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैचों के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करेगा।

टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके शाकिब केवल कैरिबियन में होने वाली वनडे सीरीज और फरवरी 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे। पिछले साल भारत में हुए विश्व कप के बाद यह उनका पहला असाइनमेंट होगा।

पढ़े: LSG Retention For IPL 2025: केएल राहुल की छुट्टी, इन दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को टीम ने किया रिटेन, निकोलस पूरन को मिला कोहली जितना पैसा

फारुक ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, शाकिब अपना फेयरवेल टेस्ट खेलने नहीं आ पाए, जिसके बाद उन्होंने ज्यादा अभ्यास नहीं किया। मुझे लगता है कि उन्हें फिर से संगठित होने के लिए कुछ समय चाहिए। हमने अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है, लेकिन ऐसा लगता नहीं है कि वह अगली सीरीज (अफगानिस्तान के खिलाफ) खेलेंगे। उनके सीरीज से बाहर रहने की संभावना है। वह जल्द ही एक टी-10 टूर्नामेंट खेल सकते हैं। मुझे लगता है कि वह अभी भी 50 ओवर के प्रारूप में बांग्लादेश के लिए खेल सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैच होने हैं।