18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शेन वॉटसन का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक, अश्लील वीडियो और फोटोज हुईं शेयर

शेन वॉटसन के ऑफिशियल अकाउंट से पिछले 2 घंटे में करीब 24 अश्लील पोस्ट शेयर हुई हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Shane Watson

Shane Watson

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी शेन वॉटसन इन दिनों एक नई मुसीबत में फंस गए हैं। दरअसल, शेन वॉटसन का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है और उनकी समस्या हैक होने तक की नहीं है, बल्कि उनके अकाउंट से बहुत ही अश्लील फोटोज शेयर कर दी गई हैं। वॉटसन के अकाउंट से अश्लील कंटेटे पिछले 2 घंटे से लगातार शेयर किया जा रहा है।

वॉटसन के अकाउंट से लगातार शेयर हो रहा है अश्लील कंटेट

वॉटसन के ऑफिशियल अकाउंट से पिछले 2 घंटे में करीब 24 अश्लील पोस्ट शेयर हुई हैं। वॉटसन के अकाउंट से हैकर ने अपनी फोटो भी डाली है। हालांकि अभी ये कहा नहीं जा सकता कि ये हैकर वहीं हैकर है। वॉटसन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1.3 मिलियन फॉलोअर हैं। खबर लिखे जाने तक भी शेन वॉटसन के अकाउंट से इस अश्लील कंटेट को हटाया नहीं जा सका है।

धोनी के संन्यास को लेकर क्या बोले वॉटसन

आपको बता दें कि चेन्नई में एक इवेंट के दौरान शेन वॉटसन ने महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि धोनी को संन्यास के फैसले को लेकर खुद फैसला लेना चाहिए। वॉटसन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं।

View this post on Instagram

@samanthaieas free nudes

A post shared by @BRAVERY ON SNAP (@srwatson33) on

View this post on Instagram

I’m the hacker

A post shared by @BRAVERY ON SNAP (@srwatson33) on