17 मार्च 2025 को शशांक सिंह ने की थी भविष्यवाणी
पॉडकास्ट में शुभांकर मिश्रा ने शशांक सिंह से सवाल किया था कि इस बार टॉप-4 कौन सी टीमें पहुंचेंगी? इस पर शशांक का जवाब था, पंजाब किंग्स टॉप 2 में फिनिश करेगी। शुभांकर ने चौंकते हुए कहा, अच्छा! इस पर शशांक ने पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा कि जिस दिन 14वां मैच होगा मैं आपको मैसेज करूंगा। फिर मिश्रा ने कहा अगर नहीं हुए तो मैं ट्रॉल करूंगा, रोना मत। इसके बाद शशांक ने कहा, अरे सर.. अगर हम टॉप-4 में फिनिश करें तो भी ट्रॉल कर देना। मैं आपसे टॉप-2 की बात कर रहा हूं। अब लीग चरण के 14 मैच के बाद पंजाब किंग्स ने टॉप-2 में ही फिनिश किया है।
शशांक सिंह का शानदार प्रदर्शन
पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर रहते हुए फिनिश किया है। शशांक की भविष्यवाणी सही साबित हो गई है। बल्लेबाजी ऑलराउंडर शशांक सिंह पंजाब किंग्स के लिए ही खेलते हैं। दाएं हाथ से बल्लेबाज के साथ ऑफब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं। शशांक सिंह ने इस सीजन के 14 मैचों की 11 पारियों में 56.80 के औसत से कुल 284 रन बनाए हैं। पंजाब किंग्स ने 11 साल बाद IPL में रचा इतिहास
पंजाब किंग्स ने आईपीएल में 11 साल बाद इतिहास रच दिया है। इससे पहले 2014 में पंजाब की टीम ने प्लेऑफ्स और क्वॉलिफायर्स 1 में जगह बनाई थी। उस दौरान टीम के कप्तान जॉर्ज बेली थे। बता दें कि पंजाब की टीम अब तक तीन बार ही नॉकआउट तक पहुंच सकी है। पंजाब की टीम सबसे पहले आईपीएल 2008 यानि पहले सीजन में सेमीफाइनल तक पहुंची थी। पंजाब किंग्स अब अपने पहले खिताब से सिर्फ दो जीत दूर है।