11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

PBKS vs MI: यह एक झटका… मुंबई का क्वालीफायर-1 पहुंचने का सपना टूटने के बाद अपने इन प्लेयर्स पर बरसे हार्दिक पंड्या 

PBKS vs MI Match Highlights: आईपीएल 2025 के 69 मैचों के बाद प्‍लेऑफ के क्‍वालीफायर 1 में पंजाब किंग्‍स ने जगह बना ली है। जबकि पंजाब से 7 विकेट से हारने वाली मुंबई इंडियंस का क्‍वालीफायर 1 में पहुंचने का सपना टूट गया है। इस हार के लिए एमआई के कप्‍तान हार्दिक पंड्या ने अपने बल्‍लेबाजों को दोषी बताया।

भारत

lokesh verma

May 27, 2025

PBKS vs MI Match Highlights
PBKS vs MI Match Highlights: जसप्रीत बुमराह के साथ मुंबई इंडियंस के कप्‍तान हार्दिक पंड्या। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/mipaltan)

PBKS vs MI Match Highlights: आईपीएल के लीग चरण का 69 वां मैच सोमवार 26 मई की रात जयपुर में पंजाब किंग्‍स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मुकाबले में पंजाब किंग्‍स ने सात विकेट से जीत दर्ज करते हुए प्‍लेऑफ के क्‍वालीफायर 1 में जगह बना ली है। जबकि अब मुंबई इंडियंस को ऐलिमिनेटर खेलना होगा। इस मैच में एमआई ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 184 रन बोर्ड पर टांगे। इसके जवाब में पीबीकेएस ने प्रियांश आर्या और जोश इंग्लिस के अर्धशतकों के दम पर लक्ष्‍य को 9 गेंद शेष रहते तीन विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल करते हुए 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस हार के लिए हार्दिक पंड्या ने अपने बल्‍लेबाजों को जिम्‍मेदार ठहराया।

हम अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेल पाए

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि विकेट जिस तरह से खेल रहा था, हम निश्चित रूप से 20 रन पीछे रह गए। ऐसा होता है, हम वास्तव में अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं, यह उन दिनों में से एक था, जब हम वास्तव में अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेल पाए और इसका हमें नुकसान उठाना पड़ा। इस फ्रेंचाइजी ने पांच ट्रॉफी जीती हैं, यह हमेशा कठिन रहा है। जब भी आप गति कम करते हैं, तो दूसरी टीमें भी गेम जीतने के लिए बहुत उत्सुक होती हैं।

यह एक झटका है

क्‍वालीफायर 1 का सपना टूटने को लेकर पंड्या ने कहा कि संदेश सरल है, यह एक झटका था, इससे सीखें और नॉकआउट की ओर बढ़ें। हम निश्चित रूप से 20 रन पीछे रह गए। हम शुरुआत में या बीच में इसका फायदा उठा सकते थे। वहीं, उन्‍होंने इम्पैक्ट प्लेयर को लेकर कहा कि हम अश्विन का समर्थन करते हैं, पूरे सीजन में यही योजना रही है। हमने लेग स्पिनर और तेज गेंदबाजों के साथ खेला है। क्या दूसरे हाफ में बल्लेबाजी बेहतर हुई? इस पर पंड्या ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई खास अंतर होगा। उन्होंने वाकई अच्छा क्रिकेट खेला।

यह भी पढ़ें : मुंबई इंडियंस को हराकर पंजाब किंग्स ने हासिल किया क्वालीफायर 1 का टिकट

गेंदबाजों को भी ठहराया जिम्‍मेदार

वहीं, हार्दिक ने अपने गेंदबाजों को लेकर कहा कि मुझे नहीं लगता कि एक गेंदबाजी इकाई के रूप में हम शानदार थे, हमने कुछ गेंदें दीं, जिनका उन्होंने वास्तव में फायदा उठाया और कुछ मौकों पर उन्होंने कुछ अच्छे शॉट भी खेले। कुल मिलाकर हम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए और इसका खामियाजा हमें एलिमिनेटर बनने के रूप में भुगतना पड़ा।

अब एलिमिनेटर का इंतजार

उन्‍होंने आगे की योजनाओं को लेकर कहा कि हम सही ट्रैक पर सही खाका तैयार करेंगे और अगर हम पहले बल्लेबाजी करते हैं तो हम किस गति से बल्लेबाजी करना चाहते हैं। कुछ चीजें हैं, जिन्हें हमें पहचानने की जरूरत है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि हमें ज्यादा घबराना चाहिए। हमें पता था कि क्या दांव पर लगा है। अब एलिमिनेटर का इंतजार है।