
नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज गुरुवार को खत्म हुई। श्रीलंका ने यह सीरीज 2—1 से अपने नाम कर ली। जबकि टीम इंडिया से यह सीरीज जीतने की काफी उम्मीदें थी। क्योंकि इससे कई खिलाड़ियों को आगामी टी20 वर्ल्ड कप की टीम में एंट्री मिल सकती थी। खुद कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को अपने प्रदर्शन के आधार पर टीम में अपनी जगह पक्की करनी थी। लेकिन अफसोस की बात तो यह रही है कि धवन भी शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाए और इस सीरीज में उनका स्ट्राइक औसत दर्जे का रहा।
धवन की बल्लेबाजी बनी हार की वजह?
श्रीलंका ने 13 साल बाद भारत के खिलाफ टी20 सीरीज जीती है। इससे पहले 2008 में श्रीलंका ने भारत के खिलाफ कोई सीरीज जीती थी। भारतीय टीम की हार के बाद शिखर धवन को धीमी बल्लेबाजी करने का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।
वर्ल्ड कप खेलने की उम्मीदों को झटका
धवन श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज से अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। ऐसे में यूएई में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की टीम में जगह बनाना उनके के लिए कड़ी चुनौती होगी।
राहुल दे रहे हैं धवन को कड़ी टक्कर
केएल राहुल (KL Rahul) पिछले काफी समय से टीम इंडिया के लिए अच्छा कर रहे हैं। जबकि धवन श्रीलंका के खिलाफ गोल्डन डक हुए हैं। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप के लिए धवन का राहुल से सीधा मुकाबला चला रहा है।
यह खबर भी पढ़ें:—मुंबई इंडियंस के साथ टैलेंट स्काउट के तौर पर जुड़े विनय कुमार
श्रीलंका के खिलाफ 3 पारियों में धवन का स्कोर
पहला टी20—36 गेंदों में 46 रन
दूसरा टी20—42 गेंदों पर 40 रन
तीसरा टी20—1 गेंद पर 0 रन
धवन और राहुल में से बेहतर कौन?
केएल राहुल के टी20 इंटरनेशनल कॅरियर की बात करें तो उन्होंने 49 मैचों में 1557 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 142.19 और औसत 39.92 रहा है। वहीं शिखर धवन ने 67 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 11 अर्धशतकों की मदद से 1759 रन बनाए हैं। धवन का स्ट्राइक रेट 126.45 का है जो राहुल से कम है।
आईपीएल में दोनों के बीच कड़ी मुकाबला
आईपीएल 2021 में के पहले फेज में केएल राहुल और शिखर धवन के बीच कड़ा मुकाबला चला था। दोनों के बीच ऑरेंज कैप की रेस लगी थी। राहुल ने 7 मैचों में 4 अर्धशतकों की मदद से 331 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 136.21 रहा था। वहीं शिखर धव इस दौरान 8 मैचों में 380 रन बनाए, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 134.27 रहा जो केएल राहुल से कम हैं।
धवन के लिए बड़ा खतरा बन सकता है राहुल?
केएल राहुल टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के दावेदार मानें जा रहे हैं। अगर वो आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे फेज में भी इसी तरह की बल्लेबाजी करते हैं तो वो शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के लिए बड़ा खतरा बन जाएंगे।
Published on:
30 Jul 2021 01:49 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
