5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shoaib Akhtar इस लिए फेंकते थे घातक बाउंसर

क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकने वाले शोएब अख्तर को बाउंसर मानना क्यों पसंद है? अब उन्होंने खुद ही, इस राज से पर्दा उठा दिया है। मोहम्मद कैफ से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्हें बाउंसर लगाना इतना ज्यादा क्यों पसंद था

2 min read
Google source verification
shoaib_akhtar_bouncer.jpg

Shoaib Akhtar

Shoaib Akhtar: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें बाउंसर लगाना इतना ज्यादा पसंद क्यों था। पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ से बातचीत के दौरान शोएब अख्तर ने इस राज से पर्दा उठा दिया है कि उन्हें बाउंसर फेंकना इतना पसंद क्यों था। बता दें कि क्रिकेट इतिहास में शोएब अख्तर ने सबसे तेज गेंद फेंकी है। उन्होंने 2003 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद से की थी। उन्होंने अपने करियर के दौरान अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों को खासा परेशान किया। लेकिन अब उन्होंने खुद ही बता दिया है कि उन्हें बल्लेबाजों को बाउंसर मारना क्यों पसंद था

ये भी पढ़ें - IPL 2022: इस सीजन, इन 3 गेंदबाजों ने फेंके सबसे ज्यादा मेडेन ओवर

इस वजह से Shoaib Akhtar फेंकते थे बाउंसर -

शोएब अख्तर ने मोहम्मद कैफ से बातचीत में कहा, “मैं बाउंसर इसलिए फेंकता था क्योंकि मुझे बल्लेबाजों को बंदरों की तरह कूदते हुए देखना अच्छा लगता था। मैं झूठ नहीं बोल रहा, मैं बल्लेबाजों को सिर पर गेंद मारना चाहता था क्योंकि मेरे पास गति थी। तेज गेंदबाज होने का यही फायदा है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि उन्हें बल्लेबाजों के अंदर दहशत पैदा करने के लिए बाउंसर का इस्तेमाल किया। अख्तर ने कहा, “मैं आगे गेंद फेंकना पंसद नहीं करता था क्योंकि मुझे गेंद शरीर पर हिट करना पसंद था ताकि शरीर पर सूजन दिखाई दे। जब बल्लेबाज आईने में अपना चेहरा देखेंगे तो बल्लेबाज उन्हें याद करेगा।”


कुछ ऐसा रहा Shoaib Akhtar का क्रिकेट करियर -

रावलपिंडी एक्सप्रेस (Rawalpindi Express) के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला। शोएब ने साल 1997 में वेस्टइंडीज के खिलाफ रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने 40 टेस्ट खेलते हुए पाकिस्तान के लिए 178 विकेट लिए, जबकि 163 वनडे मुकाबले में उन्होंने कुल 247 विकेट अपने नाम किए। वही टी20 मैचों की बात की जाए तो 15 T20 मैच खेलते हुए शोएब ने 19 विकेट अपने नाम किए।

ये भी पढ़ें - IPL 2022: ये रहे तीन गेंदबाज जिन्होंने इस सीजन सबसे ज्यादा डॉट गेंदे फेंकी