
Shreevats Goswami, Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले के बाद पूरे देश में शोक का माहौल है। इस हमले में 26 लोगों की जान गई, जिनमें पर्यटक और स्थानीय नागरिक दोनों शामिल थे। इसके अलावा कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। इस घटना की निंदा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर की जा रही है। दुनिया भर के नेताओं, खेल जगत की हस्तियों और विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख लोगों ने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
विराट कोहली के साथ 2008 अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी ने इस हमले के बाद पाकिस्तान से सभी क्रिकेट संबंध तोड़ने की खुलकर मांग की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "इसलिए मैं कहता हूं कि आप पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेलें। ना सिर्फ अभी, बल्कि कभी नहीं। जब सरकार ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार किया था तो कुछ लोगों ने खेल को राजनीति से ऊपर बताया था। लेकिन लगता है कि निर्दोष भारतीयों की हत्या करना पाकिस्तान का राष्ट्रीय खेल बन गया है। अब भारत को जीरो टॉलरेंस नीति के तहत जवाब देना चाहिए, न कि बल्ले और गेंद से।"
इसी बीच विराट कोहली के साथ 2008 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाले विकेट कीपर बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी ने पाकिस्तान के साथ खेल संबंध पूरी तरह समाप्त करने की मांग की है। गोस्वामी ने लिखा, 'इसलिए मैं कहता हूं कि आप पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेलें। ना सिर्फ अभी, बल्कि कभी नहीं। जब बीसीसीआई या सरकार ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से इन्कार किया था तो कुछ लोगों ने कहा था कि खेल को राजनीति से ऊपर रखना चाहिए। लगता है कि निर्दोष भारतीयों की हत्या करना पाकिस्तान का राष्ट्रीय खेल बना गया है और भारत को जीरो टोलेरेंस के तहत जवाब देना चाहिए, ना कि बल्ले और गेंद से।'
उन्होंने आगे कहा, "मैं बेहद पीड़ा में हूं। कुछ महीने पहले लीजेंड्स लीग के दौरान मैं कश्मीर गया था, और पहलगाम में स्थानीय लोगों से मिला। उनकी आंखों में उम्मीद थी। ऐसा लगा कि कश्मीर अब शांति की ओर लौट रहा है। लेकिन अब फिर से खून-खराबा… यह अंदर से तोड़ देता है। कब तक हम चुप रहेंगे? अब बहुत हो गया। इस बार नहीं।"
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 2012-13 से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है। हाल ही में बीसीसीआई ने पाकिस्तान में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम को भेजने से मना कर दिया था। भारत ने टूर्नामेंट के अपने सभी मैच दुबई में खेले।
मंगलवार दोपहर जम्मू-कश्मीर के सुंदर बैसरन घाटी, जो पहलगाम से करीब छह किलोमीटर दूर स्थित है, में आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। इस भयावह हमले में कम से कम 26 लोगों की जान गई, जिनमें पर्यटक और स्थानीय नागरिक दोनों शामिल थे। कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। यह स्थान श्रीनगर से लगभग 30 मील दूर एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है।
Published on:
23 Apr 2025 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
