
Shreyas Iyer with His new Car
Shreyas Iyer Buy New Car: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के युवा बल्लेबाज और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने एक नई कार खरीदी है, उन्होंने मर्सिडीज की एक लग्जरी कार खरीदी है, जिसका मॉडल एएमजी जी 66, 4मैटिक है। इसकी कीमत के बारे में जानकर शायद आप विश्वास ना करें। हाल में ही अय्यर द्वारा एसयूवी कार खरीदने की तस्वीरें मुंबई के कार डीलर ने शेयर की है। मीडिया खबरों के अनुसार इस लग्जरी कार की कीमत लगभग 2 करोड़ 45 लाख रुपए है।
इस कार की खासियत -
श्रेयस अय्यर ने जो कार खरीदी है, वह मर्सडीज की एक लग्जरी कार है। मर्सडीज की इस कार का मॉडल एएमजी जी 66, 4मैटिक G वैगन सीरीज है। यह इस कार का टॉप मॉडल है और इस कार में 4.0 लीटर का v8 टर्बो इंजन लगा है। इसका आउटपुट 430 किलो वाट और यह लगभग 850nm का टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही यह लग्जरी कार मात्र 4.5 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए लैंडमार्क कार्ड डीलर मुंबई ने लिखा 'भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर को एक नई मर्सिडीज़ G63 खरीदने के लिए हार्दिक बधाई, हम स्टार परिवार में आपका हार्दिक स्वागत करते हैं। हम आशा करते हैं आपको यह कार चलाने में उतना ही मजा आएगा, जितना हमें आपकी कवर ड्राइव देखने में आता है।
IPL 2022 कुछ खास नही रहा -
आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़े ही उम्मीदों से श्रेयस अय्यर को अपनी टीम का कप्तान बनाया। हालांकि वह अपनी टीम को प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंचा सके। साथ ही बल्ले से भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, गौरतलब है कि मेगा ऑक्शन 2022 में केकेआर ने श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड रुपए में खरीदा था। वही IPL 2022 की बात करें तो श्रेयस ने 14 मुकाबलों में 30.84 की औसत से 401 रन बनाए।
ये भी पढ़ें - IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज में बन सकते हैं, यह 4 बड़े रिकॉर्ड्स
Updated on:
02 Jun 2022 07:54 pm
Published on:
02 Jun 2022 07:51 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
