scriptShubman Gill became 'Player of the Series' for the third time in the 9th series | 9वीं सीरीज में तीसरी बार 'प्‍लेयर ऑफ द सीरीज' बने शुभमन गिल, धवन और वॉर्नर जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे | Patrika News

9वीं सीरीज में तीसरी बार 'प्‍लेयर ऑफ द सीरीज' बने शुभमन गिल, धवन और वॉर्नर जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे

locationनई दिल्लीPublished: Jan 25, 2023 09:57:28 am

Submitted by:

Siddharth Rai

गिल ने सिर्फ इस मैच में ही नहीं बल्कि पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। गिल ने तीन मैच की इस सीरीज में 180 के औसत से 360 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक दोहरा शतक लगाया है। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्‍लेयर ऑफ द सीरीज' अवार्ड से नवाजा गया है।

gill.png

Shubman Gill, Player of the Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए आखिरी वनडे मुक़ाबले में भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का चौथा शतक लगाया। गिल ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 78 गेंद पर 13 चौके और 5 सिक्स की मदद से 112 रन बनाए। जिसकी मदद से भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रन से हरा दिया और तीन मैचों की इस सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.