7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

SL vs BAN: पथुम निसांका के शतक से श्रीलंका मजबूत, बांग्लादेश पर बनाई 43 रनों की बढ़त

दूसरे और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन खेल की समाप्ति तक श्रीलंका ने पाथुम निसांका की 146 रनों की नाबाद शतकीय पारी के दम पर दो विकेट पर 290 रन बनाकर 43 रन की लीड हासिल कर ली है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Jun 27, 2025

निसांका के नाबाद शतक की बदौलत श्रीलंका ने बनायी बढ़त

Sri Lanka vs Bangladesh, 2nd Test: श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबले पर मजबूत पकड़ बना ली है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंकाई टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 290 रन बना लिए हैं और अब उनके पास 43 रनों की बढ़त भी है, साथ ही आठ विकेट बचे हुए हैं।

निसांका का शतक, चांदीमल चूके सात रन से

श्रीलंका के ओपनर पथुम निसांका ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 146 रन बनाए हैं। वहीं अनुभवी बल्लेबाज दिनेश चांदीमल महज 7 रन से अपना शतक चूक गए। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 194 रनों की साझेदारी हुई, जिसने श्रीलंका की पारी को मजबूती दी। चांदीमल अंतिम सत्र में नईम हसन की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में 93 रन पर आउट हुए।

बांग्लादेश की पहली पारी 247 रन पर सिमटी

इससे पहले बांग्लादेश ने दूसरे दिन की शुरुआत 237/8 के स्कोर से की, लेकिन श्रीलंकाई तेज गेंदबाजों ने पारी को एक घंटे के भीतर समेट दिया। सोनल दिनुशा ने 22 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि असिथा फर्नांडो ने 51 रन देकर 3 विकेट चटकाए। दोनों ने मिलकर 6 विकेट झटके और बांग्लादेश को 247 रन पर रोक दिया। बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम ने कुछ देर संघर्ष किया और 60 गेंदों में 33 रन बनाए।

श्रीलंका की ठोस शुरुआत, बांग्लादेश पर दबाव

श्रीलंका ने अपनी पारी की शुरुआत मजबूत अंदाज में की। निसांका और लाहिरू उदारा ने 88 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। हालांकि, लंच के तुरंत बाद उदारा (40 रन) को नईम हसन ने एल्बीडब्ल्यू आउट कर दिया। इसके बाद निसांका और चांदीमल की जोड़ी ने बांग्लादेशी गेंदबाजों पर दबाव बना दिया। दोनों ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को कोई मौका नहीं दिया।

बांग्लादेश की गेंदबाजी बिखरी, नईम रहे महंगे

मेहदी हसन मिराज और तैजुल इस्लाम ने कुछ समय के लिए नियंत्रण बनाए रखा, विशेषकर लंच के बाद और अंतिम सत्र की शुरुआत में। लेकिन इबादत हुसैन और नाहिद राणा की अनुशासनहीन सीम गेंदबाजी ने विपक्षी टीम को राहत दी। दोनों ने मिलकर 19 ओवर में 87 रन खर्च किए। वहीं नईम हसन 14 ओवर में 45 रन देकर सिर्फ एक विकेट ही निकाल सके।