भारत-श्रीलंका टाई मैच का कौन जिम्मेदार?
भारतीय खेमे में जीत की उम्मीद में मुस्कुरा रहे चेहरों पर अचानक उदासी छा गई। मैच समाप्त होने के बाद, भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह जीत नहीं पाने से निराश हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि वह इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देंगे। इस मैच में जब शिवम दुबे क्रीज पर थे और भारत को जीत के लिए 5 रन की जरूरत थी तो वह आसानी से रन हासिल कर सकते थे लेकिन उनके आउट होने के बाद गेंदबाजों से उम्मीद लगाना बेमानी थी। दुबे ने 24 गेंदों में 25 रन की पारी खेली लेकिन मैच खत्म नहीं कर पाए लेकिन अगर उन्हें टीम में बने रहने है और लंबे समय तक खेलना है तो ऐसी स्थितियों से निपटने की कला सीखनी होगी।
श्रीलंका के साथ दूसरी बार वनडे मैच हुआ टाई
इस मैच में रोहित ने 58 रन की बेहतरीन पारी खेलकर और शुभमन गिल के साथ पहले विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी करके भारत को धमाकेदार शुरुआत दी थी। लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद, थोड़ा लड़खड़ाते हुए भारत 136/5 पर फिसल गया, इसके बाद अक्षर पटेल और केएल राहुल ने अपने 57 रन के स्टैंड के साथ चीजों को स्थिर किया। लेकिन एक बार जब यह जोड़ी गिर गई, तो श्रीलंका ने वापसी की और दुबे की तीन बॉउंड्री के बावजूद, भारत को वह जीत नहीं मिल सकी जो उनकी पकड़ में थी। एडिलेड 2012 मुकाबले के बाद यह दूसरी बार था जब भारत और श्रीलंका के बीच कोई वनडे मैच टाई पर समाप्त हुआ।