13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्मिथ, वार्नर और बैंक्रॉफ्ट के भविष्य पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सुनाया फरमान

जोहानिसबर्ग में मंगलवार रात को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने बॉल टेंपरिंग विवाद पर प्रेस कांफ्रेंस कर सवालों के जवाब दिए।

2 min read
Google source verification

image

Akashdeep Singh

Mar 28, 2018

smith-warner

नई दिल्ली। बॉल टैंपरिंग मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरन बैनक्रॉफ्ट को सस्पेंड कर दिया है। इन तीनो ही खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया लौटना होगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी। ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच डैरेन लेहमन को मामले में क्लीन चिट दे दी गयी है। साथ ही टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन को आधिकारिक रूप से टीम की कप्तानी सौंप दी गयी है। सदरलैंड ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए बताया कि स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरन बैनक्रॉफ्ट को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कोड ऑफ कंडक्ट 2.3.5 का उलंघन करने के मामले में यह कार्रवाई की गयी है।

अभी तक का घटनाक्रम
टीम के सलामी बल्लेबाज कैमरन बैनक्रॉफ्ट को तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन बॉल के साथ छेड़खानी करते हुए कैमरों ने कैद कर लिया था इसके बाद ही सारे मामले ने तूल पकड़ा था। बाद में प्रेस कांफ्रेंस कर कप्तान स्मिथ ने इसे कबूला था और टीम नेतृत्व का सोचा समझा निर्णय बताया था।इस मामले पर आईसीसी ने कार्रवाई करते हो स्मिथ को एक मैच के लिए बैन कर दिया था साथ ही मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना भी लगाया था। बैंक्रॉफ्ट पर केवल मैच फीस का 75 फीसदी जुर्माना लगाया गया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मामले कि जांच के लिए इयन रॉय और पैट हॉवर्ड को साउथ अफ्रीका भेजा था। उसी जांच के आधार पर जेम्स सदरलैंड ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारियां दी।

प्रेस कांफ्रेंस में हुए सवाल और जवाब
जोहानिसबर्ग में मंगलवार की रात हुई प्रेस कांफ्रेंस में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ ने उनसे पूछें गए सवालों का जवाब दिया।यह पूछे जाने पर कि बॉल पर टेप का इस्तेमाल किसका प्लान था उन्होंने बताया कि यह अभी पता नहीं चल पाया है की यह किसका प्लान था लेकिन इसमें सिर्फ स्मिथ, बैंक्रॉफ्ट और वार्नर ही सम्मिलित थे।यह पूछे जाने पर कि क्या डैरेन लेहमन कोच बने रहेंगे उन्होंने बताया कि लेहमन अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने तक कोच बने रहेंगे। आरोपी खिलाड़ियों को क्या सजा मिलेगी के सवाल पर उन्होंने बताया की तीनो को ही कल ऑस्ट्रेलिया भेज दिया जाएगा और जांच पूरी होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।इस सवाल पर कि क्या आगे तीनो खिलाड़ियों को और सजा दी जाएगी सदरलैंड ने कहा कि अगले 24 घंटे में कठोर कार्रवाई होगी। स्मिथ की कप्तानी छिनने पर कप्तान कौन होगा के जवाब में उन्होंने कहा की टिम पेन टीम के आधिकारिक कप्तान होंगे। यह पूछे जाने पर की इन तीन खिलाड़ियों की जगह कौन लेगा सदरलैंड ने बताया कि लौट रहे तीनो खिलाड़ियों की जगह टीम में मैथ्यू रेनशॉ, ग्लेन मैक्सवेल और जो बर्न्स लेंगे।