RCB vs UPW: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 198 रन बनाए हैं। यह RCB द्वारा डबल्यूपीएल के इतिहास में बनाया गया अबतक का सबसे बड़ा स्कोर है।
UP Warriorz vs Royal Challengers Bangalore, WPL 2024: वुमेन प्रीमियर लीग (WPL) 2024 का 11वां मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और यूपी वॉरियर्स (UPW) के बीच खेला जा रहा है। बेंगलूरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुक़ाबले में कप्तान स्मृति मंधाना और ऑलराउंडर एलिसे पेरी की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी की मदद से RCB ने यूपी वॉरियर्स के सामने 199 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है।
RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 198 रन बनाए हैं। यह RCB द्वारा डबल्यूपीएल के इतिहास में बनाया गया अबतक का सबसे बड़ा स्कोर है। मंधाना ने 50 गेंदों में 80 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और तीन सिक्स लगाए। यह उनका डबल्यूपीएल में दूसरा अर्धशतक है। इसी के साथ RCB की कप्तान ने ऑरेंज कैप हासिल कर ली है। उनके टूर्नामेंट में 219 रन हो गए हैं।
मंधाना के अलावा एलिस पैरी ने भी आतिशी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 37 गेंदों में चार चौके और चार सिक्स की मदद से 58 रन बनाए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 95 रन की बड़ी साझेदारी की। इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज सब्बिनेनी मेघना ने 21 गेंद पर 28 और विकेट कीपर रिचा घोष ने 10 गेंद पर 21 रनों की नाबाद पारी खेली।
यूपी वारियर्स के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने चार ओवर में मात्र 22 रन देकर एक विकेट झटका। इसी के साथ उन्होंने पर्पल कैप हासिल कर ली है। एक्लेस्टोन के सात विकेट हो गए हैं। उनके अलावा अंजलि सरवानी और दीप्ति शर्मा ने भी एक - एक विकेट लिए। डबल्यूपीएल के इतिहास में कभी इतना बड़ा टोटल चेज़ नहीं हुआ है। ऐसे में यूपी अगर इस लक्ष्य को पा लेती है तो वह इतिहास रच देगी।