Sneh Rana World Record: भारत, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई त्रिकोणीय श्रंखला में भारत स्पिनर स्नेह राणा ने सबसे ज्यादा विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। ऐसा 22 साल बाद हुआ है।
Sneh Rana World Record: कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में रविवार 11 मई भारत और श्रीलंका के बीच त्रिकोणीय श्रंखला का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारत की महिला टीम ने 97 रनों से एकतरफा जीत दर्ज करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। इस मैच में शतक लगाने वाली स्मृति मंधाना को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया तो वहीं, सीरीज में 15 विकेट लेने वाली स्नेह राणा को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया। इसके साथ ही स्नेह राणा ने अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में इतिहास रचते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
भारतीय स्पिन गेंदबाज स्नेह राणा ने फाइनल में सबसे पहले अर्धशतक बनाकर खेल रही श्रीलंका कप्तान अट्टापट्टू को क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद उन्होंने नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी और मदारा के विकेट चटकाए। स्नेह ने अपने 9.2 ओवर में सिर्फ 38 रन देते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने 1 मेडन ओवर भी निकाला।
भारतीय महिला टीम की 31 साल की स्पिनर ऑलराउंडर स्नेह राणा ने इस सीरीज में एक 22 साल पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। स्नेह राणा ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा 15 विकेट अपने नाम किए हैं। वह एक त्रिकोणीय श्रंखला में संयुक्त रूप से ऐसा करने वाली दुनिया में दूसरी और भारत की पहली क्रिकेटर हैं। इससे पहले 2003 में ये कमाल ऑस्ट्रेलिया की कैथ्रीन फिट्जपैट्रिक ने किया था।
मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना के शतक की बदौलत स्कोर बोर्ड पर 342 रन टांगे। भारत के लिए स्मृति ने 101 गेंद पर 116 रन, हरलीन देयोल ने 56 गेंदों पर 47 रन, जेमिमा रोड्रिग्ज ने 29 गेंदों पर 44 और हरमनप्रीत ने 30 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली।
श्रीलंका की ओर से मदारा, देवमी और सुगंदिका ने दो-दो विकेट लिए। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम महज 245 रन पर सिमट गई। श्रीलंका की ओर से चमारी अट्टापट्टू ने 66 गेंदों पर 51 रन और नीलाक्षी ने 58 गेंदों पर 48 रन बनाए। भारत की ओर से स्नेह राणा ने चार और अमनजोत कौर ने तीन विकेट चटकाए।