
Sourav Ganguly Security: भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की सुरक्षा में इजाफा किया गया है। पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने उन्हें 'जेड' कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान करने का फैसला किया है। दादा पहले ही वॉय स्तर की सुरक्षा के घेरे में रहते थे। इसी के साथ दादा का नाम बंगाल के उन चुनिन्दा लोगों में शामिल हो गया है जिनके पास 'जेड' कैटेगरी की सिक्योरिटी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सौरव गांगुली की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ने के संबंध में कोई अनुरोध नहीं किया गया है। बंगाल सरकार ने स्वयं संज्ञान लेते हुए दादा की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने का निर्णय लिया है। सरकार ने ऐसा क्यों किया इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। नए सुरक्षा इंतजाम के तहत पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष की सुरक्षा में आठ से 10 पुलिसकर्मी रहेंगे। वाई श्रेणी सुरक्षा कवर के तहत गांगुली की सुरक्षा में तीन पुलिसकर्मी लगे थे। इतनी ही संख्या में सुरक्षाकर्मी उनके बेहला स्थित आवास की रखवाली करते थे।
दादा को पहले 'Y' श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी। इसकी अवधि समाप्त होने के बाद 16 मई को सरकार ने गांगुली की सुरक्षा को अपग्रेड करने का फैसला किया गया। समाचार एजेंसी पीटीआई से बंगाल सरकार ने एक अधिकारी ने बताया, ''वीवीआईपी की सुरक्षा खत्म होने के बाद प्रोटोकॉल के मुताबिक समीक्षा की गई। उसके बाद गांगुली की सुरक्षा को जेड श्रेणी तक बढ़ाने का फैसला किया गया।''
बता दें सौरव गांगुली इन दिनों आईपीएल में व्यस्त हैं। वह दिल्ली कैपिटल्स (DC) टीम से जुड़े हुए हैं। वह डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट की भूमिका में हैं। मंगलवार को राज्य सचिवालय के प्रतिनिधि गांगुली के बेहला कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार और स्थानीय पुलिस स्टेशन के अधिकारियों के साथ बैठक की। अधिकारी ने कहा, "गांगुली फिलहाल अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथ यात्रा कर रहे हैं और 21 मई को कोलकाता लौटेंगे। उसी दिन से उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा मिलनी शुरू हो जाएगी।"
Published on:
17 May 2023 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
