सौरव गांगुली की हुई एंजियोप्लास्टी, अब हालत स्थिर
बीसीसीआई अध्यक्ष (BCCI President) और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (sourav ganguly) की शनिवार को एंजियोप्लास्टी ( underwent an angioplasty ) हुई और अब वह खतरे से बाहर हैं। सीने में दर्द की शिकायत के बाद गांगुली को दोपहर में कोलकाता के वुडलैंड्स म्यूनिसिपैलिटी अस्पताल (Woodlands hospital) में भर्ती कराया गया था। गांगुली शहर के एसएसकेएम अस्पताल में प्रोफेसर और डॉक्टर सरोज मोंडल की देखरेख में वुडलैंड्स अस्पताल में हैं....