scriptदक्षिण अफ्रीका की अपने घर में बहुत बड़ी हार, इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज में 3-1 से रौंदा | South Africa lost test series by 3-1 against England | Patrika News

दक्षिण अफ्रीका की अपने घर में बहुत बड़ी हार, इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज में 3-1 से रौंदा

locationनई दिल्लीPublished: Jan 28, 2020 09:02:06 am

Submitted by:

Kapil Tiwari

– सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 191 रनों से हरा दिया
– इंग्लैंड ने दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका को 466 रनों का लक्ष्य दिया था

england_vs_south_africa.jpg

जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका ( South Africa ) दौरे पर गई इंग्लैंड ( England ) की टीम ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया है। दक्षिण अफ्रीका के लिए अपने घर में ये बहुत बड़ी हार है। सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 191 रनोंं से हरा दिया।

हार के साथ खत्म हुआ वर्नोन फिलेंडर का करियर, 2011 में किया था इंटरनेशनल डेब्यू

काम ना आई डेर डुसेन की पारी

मेजबान दक्षिण अफ्रीका को मेहमान टीम ने जीत के लिए 466 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी सिर्फ 274 रनों पर सिमट गई। अफ्रीकी टीम की तरफ से रेसे वेन डेर डुसेन ( Rassie van der Dussen ) ने 98 रनों की पारी खेली, लेकिन उनकी ये पारी टीम को जीत नहीं दिला पाई। इंग्लैंड के पहली पारी में 400 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 183 रन बनाए थे। इंग्लैंड की दूसरी पारी 248 रन पर सिमटी थी।

डुप्लेसिस का खराब फॉर्म यहां भी जारी

चौथी पारी में जीत के लिए रिकॉर्ड 466 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए डुसेन ने कप्तान फाफ डुप्लेसिस ( Faf Duplesis ) (35) के साथ 30 ओवर से अधिक की साझेदारी में तीसरे विकेट के लिए 92 रन जोड़े। बेन स्टोक्स (2/47) ने डुप्लेसिस को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। डुप्लेसिस ने सिर्फ 35 रनों की पारी खेली। वहीं अगले ओवर में मैन ऑफ द मैच मार्क वुड ( Mark Wood ) ने डुसेन को पवेलियन का रास्ता दिखाया। डुसेन दो रन से अपना पहला शतक बनाने से चूक गए, लेकिन उन्होंने 138 गेंद की पारी में 15 चौके और दो छक्के लगाए।

IPL 2020: नहीं बदला गया मैचों का समय, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा फाइनल मुकाबला

दूसरी पारी में भी मार्क वुड की घातक गेंदबाजी

पहली पारी में पांच विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने मार्क वुड ने दूसरी पारी में 54 रन देकर चार विकेट लिए। दो ओवर में दो विकेट गंवाने के बाद लय में चल रहे क्विंटन डि कॉक (39) और तेंबा बावुमा (27) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके। दोनों की पांचवें विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी को स्टुअर्ट ब्रॉड (2/26) ने बावुमा को आउट कर तोड़ा।

इंग्लैंड के हाथों लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज हारी दक्षिण अफ्रीका

आखिरी टेस्ट खेल रहे वर्नोन फिलेंडर ने क्रीज पर उतरते हुए दो शानदार चौके लगाए, लेकिन 11 गेंद में उनकी 10 रन की पारी को वुड ने विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराकर खत्म किया। दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी छह विकेट 10 ओवर के अंदर गंवा दिए। इंग्लैंड के लिए दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर टेस्ट सीरीज में यह लगातार दूसरी सफलता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो