13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SA vs NED: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, दोनों टीमों ने किए ये बदलाव

SA vs NED: धर्मशाला में बारिश की वजह से टॉस में देरी हुई है। आउटफील्ड ज्यादा गीला होने के कारण यहां टॉस नहीं हो पाया है। धर्मशाला के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है, जिसकी वजह से वहां का तापमान बहुत गिर गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
sa_vs_nd.png

South Africa vs Netherlands, World cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का 15वां मुक़ाबला दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच खेला जा रहा है। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

'चोकर्स' के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका की टीम इस वर्ल्ड कप में बेहतरीन लय में है और अबतक खेले गए दोनों मुकाबलों में उन्होंने जीत हासिल की है। दक्षिण अफ्रीका ने दिल्ली में पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट पर 428 रन का रिकॉर्ड स्कोर बनाने के बाद 102 रन से जीत दर्ज की। इसके बाद लखनऊ में पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराया। ऐसे में अफ्रीका अपना विजाई रथ जारी रखना चाहेगा।

वहीं नीदरलैंड की टीम को कम आंकना दक्षिण अफ्रीका के लिए भारी पड़ सकता है। 2022 टी20 वर्ल्ड कप में डच टीम ने दक्षिण अफ्रीका को सुपर-12 राउंड में हराया था। ज्सिके चलते उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। ऐसे में नीदरलैंड आज भी उलटफेर कर सकती है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रसी वान डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्जी, लुंगी एनगिडी।

नीदरलैंड: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डोड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामनुरू, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, रोल्फ वान डर मर्व, रेयान क्लेन, आर्यन दत्त, पॉल वान मीकेरेन।