
South Africa vs Pakistan Playing 11: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 36वां मुक़ाबला दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले जाने वाले इस मुक़ाबले में पाकिस्तान को हर हाल में जीतना होगा। अगर उसे सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहना है तो यह मैच हर हाल में जीतना होगा। वहीं दक्षिण अफ्रीका को बचे हुए दो मैचों में से कोई एक मैच जीतना होगा। लेकिन अगर वह इस मैच में पाकिस्तान को हरा देती है तो वह सीधे-सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी और पाकिस्तान बाहर हो जाएगा।
पाकिस्तान की टीम सुपर-12 में तीन में से एक मैच जीती है। उसे दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान को भारत के बाद जिम्बाब्वे ने हराया था। इसके बाद टीम ने वापसी की और नीदरलैंड को हराया। सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए उसे दक्षिण अफ्रीका के अलावा बांग्लादेश को भी हराना होगा। इसके अलावा पाकिस्तान की नजर अन्य टीमों के नतीजों पर भी रहेगी।
हेड टू हेड और अंक तालिका -
टी20 वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान हमेशा प्रोटियाज पर भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक तीन मुकाबले हुए हैं। इन तीनों मैचों में पाकिस्तान को जीत मिली है। अंक तालिका पर नज़र डाली जाये तो दक्षिण अफ्रीका अपने ग्रुप में 5 अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई है और पाकिस्तान 2 पॉइंट्स के साथ पांचवें पायदान पर है। दोनों टीमों के बीच अभी तक 21 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से पाकिस्तान ने 11 जीते हैं, जबकि अफ्रीकी टीम को 10 मैच में विजय हासिल हुई है।
ऐसी है सिडनी की पिच -
इस वर्ल्ड कप में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 200 रन का स्कोर भी बना है और ट्रेंट बोल्ट जैसे तेज गेंदबाजों ने महज 13 रन देकर 4 विकेट भी झटके हैं। इस मैदान पर नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों को अच्छी स्विंग और सीम मिलती है लेकिन पुरानी गेंद अच्छे से बल्ले पर आती है, ऐसे में यहां गेंद और बल्ले के बीच अच्छी टक्कर देखने को मिलेगी। सिडनी में पिछले कुछ मैचों को देखते हुए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेना सही रहेगा। यहां एक बड़ा स्कोर वाला मुकाबला देखने को मिल सकता है और पहले खेलने वाली टीम की नज़रें 180 से ऊपर के स्कोर पर रहेगी।
मौसम का हाल -
सिडनी में आज मौसम साफ रहेगा। यहां बारिश की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में यह बड़ा मुकाबला बिना किसी परेशानी के पूरा होगा।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 -
पाकिस्तान - बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, शान मसूद, आसिफ अली, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह।
दक्षिण अफ्रीका - टेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रिली रोसो, एडन मारक्रम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पारनेल, केशव महाराज, एनरिक नॉर्खिया, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा।
Published on:
03 Nov 2022 12:25 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
