
CWC 2019:कल दो बड़ी टीमों के बीच महामुकाबला, हार का क्रम तोड़ा पाएगी दक्षिण अफ्रीका ?
नई दिल्ली। सोमवार को विश्व कप क्रिकेट 2019 में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमों के बीच मुकाबला होगा। यह मैच साउथ हेम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में तीन बजे से खेला जाएगा। मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर 3 बजे से देखा जा सकता है।
शुरूआत के तीनों मैचों में हारी है दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज, दोनों ही टीमों के प्रदर्शन की बात करें, तो दक्षिण अफ्रीका के लिए ये विश्व कप 2003 के विश्व कप की तरह रहा है। 2003 की तरह ही 2019 में भी अफ्रीकी टीम को शुरुआत के तीनों में हार का मुंह देखना पड़ा है। वेस्टइंडीज की टीम ने टूर्नामेंट के पहले ही मैच में पाकिस्तान को बुरी तरह हराया था, लेकिन दूसरे मैच में उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं ज्यादा मैच
विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज का 6 बार एक-दूसरे से आमना-सामना हुआ है। इसमें दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 4 मैचों में हराया है, जबकि वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को दो मैचों में हराया है। विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का उच्चतम स्कोर 408 रन हैं। इसके विपरीत वेस्टइंडीज का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उच्चतम स्कोर 289 रन है। अगर न्यूनतम स्कोर की बात करें तो विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका का न्यूनतम स्कोर 200 रन है, जबकि वेस्टइंडीज का न्यूनतम स्कोर मात्र 136 रन है।
संभावित प्लेइंग इलेवन-
वेस्टइंडीज : क्रिस गेल, एविन लुईस, शाई होप (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिम्रोन हेटमायर, जेसन होल्डर (कप्तान), आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, एशले नर्स, शेल्डन कॉटरेल, ओसाने थॉमस, डैरेन ब्रावो, शैनन गेब्रियल , केमर रोच, फैबियन एलन
दक्षिण अफ्रीका : हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रासी वैन डेर डूसो, डेविड मिलर, जीन-पॉल ड्यूमिनी, एंडिले फेहलवे, क्रिस मॉरिस, कैगिसो रबाडा, इमरान ताहिर, तबरेज शम्सी, बेउरन हेंड्रिक, ड्वाइन प्रीटोरियस, एडेन मार्कराम
Updated on:
10 Jun 2019 02:41 pm
Published on:
09 Jun 2019 07:31 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
