क्रिकेट

ऑलराउंडर जोहान बोथा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास, भारत के खिलाफ ही खेला था आखिरी मैच

साउथ अफ्रीका के ऑलाराउंडर क्रिकेटर जोहान बोथा ने संन्यास का ऐलान कर दिया है।

less than 1 minute read
ऑलराउंडर जोहान बोथा ने क्रिकेट सभी प्रारूपों से लिया संन्यास, भारत के खिलाफ ही खेला था आखिरी मैच

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिकेटर जोहान बोथा ने अचानक क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है। आईसीसी के मुताबिक, 36 साल के बोथा ऑस्ट्रेलियाई टी-20 लीग बिग बैश में होबर्ट हरीकेन की ओर से खेल रहे थे। लेकिन चोटों से परेशान होकर उन्होंने अपने 19 साल लंबे क्रिकेट करियर को अचानक खत्म करने का निर्णय लिया है। जोहान बोथा के इस ऐलान से क्रिकेट प्रेमियों और उनके फैन्स को बड़ा झटका लगा है।

जोहना बोथा ने किया संन्यास का ऐलान

बोथा ने साउथ अफ्रीका के लिए 5 टेस्ट, 78 वनडे और 40 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वह साल 2005 से लेकर 2012 तक दक्षिण अफ्रीकी टीम का हिस्सा रहे थे। दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व ऑफ स्पिनर ने अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच भारत के खिलाफ खेला ही था। बोथा ने 2012 में भारत के खिलाफ अपना टी-20 में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला। जोहान बोथा ने 21 मैचों में दक्षिण अफ्रीकी टीम (वनडे और टी-20) की कप्तानी की। उनकी कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने आठ वनडे और कई टी-20 मैच जीते।

काफी आक्रामक रह चुके हैं बोथा

गौरतलब है कि बोथा टी-20 क्रिकेट में खासे प्रभावशाली माने जाते रहे। उन्होंने 2016 में ऑस्ट्रेलिया की नागरिकता ली। बोथा बीबीएल में लगातार खेलते रहे। उन्होंने होबार्ट हरिकेंस से जुड़ने से पहले एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी सिक्सर्स का प्रतिनिधित्व किया। इतना ही नहीं बोथा आईपीएल में भी खेल चुके हैं।

Updated on:
24 Jan 2019 02:32 pm
Published on:
24 Jan 2019 02:23 pm
Also Read
View All
पाकिस्तान ने फिर डाला आग में घी, T20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की भागीदारी पर आखिरी फैसले से पहले ICC को PCB ने भेजा ये ईमेल

BCB और ICC के गतिरोध के बीच स्टार बल्लेबाज शांतो का बड़ा बयान, बोले- T20 वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं बांग्लादेश के खिलाड़ी

IND vs NZ 1st T20I Live Streaming: भारत-न्यूजीलैंड के बीच आज पहली भिड़ंत, जियोहॉटस्टार के अलावा यहां फ्री देख सकेंगे लाइव मैच

लिजेल ली को अंपायर के फैसले का विरोध करना पड़ गया भारी, WPL ने तगड़े जुर्माने के साथ सुनाई ये सजा

Suryakumar Yadav आज न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर कदम रखते ही रचेंगे इतिहास, रोहित-विराट के स्‍पेशल क्‍लब में होगी एंट्री

अगली खबर