5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SRH ने MI को दस विकेट से हराया, प्ले-ऑफ में अपनी जगह बनाई

Highlights मुंबई इंडियंस,दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहले प्ले-ऑफ में पहुंच चुकी हैं। खराब नेट रनरेट की वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
sunriser VS Mumbai indians

SRH ने MI को दस विकेट से हराया।

नई दिल्ली। IPL के 13वें सीजन के 56वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 10 विकेट शिकस्त दी। हैदराबाद को इस जीत की सख्त जरूरत थी। उसने प्ले-ऑफ में अपनी जगह बनाई। मुंबई इंडियंस,दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहले प्ले-ऑफ में पहुंच चुकी हैं। खराब नेट रनरेट की वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

द. अफ्रीका के साथ होने वाली वनडे सीरीज के लिए स्टोक्स, आर्चर और कुरैन को आराम

शारजाह में लीग राउंड के आखिरी मैच में मुंबई टॉस हार गई थी। हैदराबाद ने इसके बाद फील्डिंग का फैसला लिया। मुंबई ने बैटिंग करते हुए 150 रन का टारगेट दिया था। इसके जवाब में हैदराबाद ने 17.1 ओवर में बिना कोई विकेट गवाए 151 रन बना लिए। कप्तान डेविड वॉर्नर ने 48वीं और ऋद्धिमान साहा ने अपनी 8वीं पंचासवीं लगाई। वॉर्नर 85 और साहा 58 रन बनाकर नाबाद रहे।

एलिमिनेटर में बेंगलुरु से होगा मुकाबला

अब हैदराबाद का सीधी टक्कर अबु धाबी में 6 नवंबर को खेले जाने वाले मैच में बेंगलुरु से होगा। इससे पहले दुबई में 5 नवंबर को क्वालिफायर-1 में मुंबई और दिल्ली आमने-सामने होंगी। इनमें से विजेता टीम को सीधे फाइनल में पहुंचेंगी। वहीं, हारने वाली टीम को एलिमिनेटर की विजेता के साथ क्वालिफायर-2 में मुकाबला करना होगा।